Dharma Sangrah

Coronavirus Update : दुनियाभर में कोरोना से 58.81 लाख से ज्‍यादा की मौत, 42.30 करोड़ लोग हुए संक्रमित

Webdunia
रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (14:11 IST)
वॉशिंगटन। वैश्विक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है और इस महामारी के संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया में 58.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42.30 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,30,62,224 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,81,387 हो गया हैं। वहीं अब तक 10.34 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.84 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,35,057 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। देश में अब तक 54.80 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, देश के कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,28,22,473 हो गई है। वहीं इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,11,903 हो गया है। वहीं अब तक 1.75 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,61,074 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 14.08 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

संक्रमण के मामले में ब्राजील चौथे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोनावायरस की जद में अभी तक 2.81 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं और यह वायरस अभी तक 6,44,195 लोगों की जान ले चुका है। वहीं अब तक 38.41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीकाकरण हो चुका है।

फ्रांस संक्रमण के मामले में पांचवें पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 2.23 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से अब तक 1,37,595 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 14.13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

रूस ने कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की को पीछे छोड़ दिया है और यह छठे पायदान पर पहुंच गया है, देश में इस महामारी से 1.49 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,37,860 लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों के मामले में रूस चौथे स्थान पर है। वहीं अब तक 16.08 करोड़ से ज्यादा कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।

जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1.36 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह सातवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,21,280 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 16.89 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

तुर्की कोरोना संक्रमण के मामले में आठवें पायदान पर खिसक गया है। जहां अभी तक करीब 1.34 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 92,188 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 14.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.24 करोड़ के पार पहुंच गई है और यह नौवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,52,848 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 13.30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

स्पेन संक्रमितों के मामले में दसवें पायदान पर है जहां इस महामारी से अभी तक 1.08 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 97,998 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं। वहीं अब तक 9.53 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 15 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 30009 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 20.55 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संजय राउत के घर के पास हड़कंप, संदिग्ध कार पर लिखा था- रात 12 बजे धमाका होगा

घबराने की जरूरी नहीं है सरकार आपके साथ, CM डॉ. यादव ने अस्पतालों में पहुंचकर दूषित जल से बीमार मरीजों का हालचाल जाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर से की मुलाकात

योगी सरकार के प्रयास से सनातन का लौटा वैभव, युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज

फरीदाबाद में हैवानियत, लिफ्‍ट दी और 2 घंटे तक लूटी आबरू, खून से लथपथ पीड़िता को चलती कार से फेंका

सभी देखें

नवीनतम

पानी में सीवेज का पानी मिला, दूषित पानी से 8 लोग मरे, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

1 फरवरी से सिगरेट-पान मसाला होंगे महंगे, नए साल पर नया टैक्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमतें

first vande bharat sleeper train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कितना रहेगा किराया, कौनसा रहेगा रूट, कैसी रहेगी सुरक्षा, जानिए सबकुछ

बांग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या, भीड़ ने हमले के बाद लगाई आग

Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, क्या है योग्यता, कैसे करें आवेदन

अगला लेख