वर्ल्डकप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
सोमवार, 24 जून 2019 (23:15 IST)
साउथैम्पटन। शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते पर बांग्लादेश ने आज विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। शाकिब ने पहले बल्ले से कमाल दिखाते हुए 50 रन बनाए और फिर गेंद से अपना हुनर दिखाते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मेें 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में 200 रन पर ही ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्‍स... 

47 ओवर में अफगानिस्तान की पारी 200 रनों पर ढेर 
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 29 रन देकर 5 विकेट झटके 
अफगानिस्तान की ओर से सिनवारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए
कप्तान गुलबदीन ने 47 रनों का योगदान दिया 

अफगानिस्तान का दसवां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान आउट हुए 
मोहम्मद सैफुद्दीन ने मुजीब उर रहमान (0) को बोल्ड किया 
47 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 200/10 
 
अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा, दावलत जादरान आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने दावलत जादरान (0) को रहीम के हाथों कैच आउट किया 
45.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 195/9 
 
अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट हुए
रहीम ने राशिद खान (2) को मशरफे मुर्तजा के हाथों कैच आउट किया 
43.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 191/8 
 
अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान आउट हुए
शाकिब अल हसन ने नजीबुल्लाह जादरान (23) को रहीम के हाथों स्टंप किया 
42.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 188/7 

40 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 166/6
नजीबुल्लाह जादरान 13 और समीउल्लाह शिनवारी 27 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, इकराम अली खिल आउट हुए
मेहदी हसन ने इकराम अली खिल (11) को लिटन दास के हाथों रन आउट किया 
35.1 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 132/6 

35 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 132/5
इकराम अली खिल 11 और समीउल्लाह शिनवारी 8 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, असगर अफगान आउट हुए
शाकिब अल हसन ने असगर अफगान (20) को सब्बीर रहमान के हाथों कैच आउट किया 
32.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 117/5 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट हुए
शाकिब अल हसन ने मोहम्मद नबी (0) को बोल्ड किया 
28.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 104/4 

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, गुलबदीन नईब आउट हुए
शाकिब अल हसन ने गुलबदीन नईब (47) को लिटन दास के हाथों कैच आउट किया 
28.1 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 104/3 

अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट हुए
मोसादेक हुसैन ने हशमतुल्लाह शाहिदी (11) को मुश्फिकुर रहीम के हाथों स्टंप किया 
20.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 79/2 

20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 77/1
हशमतुल्लाह शाहिदी 10 और गुलबदीन नईब 34 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 58/1
हशमतुल्लाह शाहिदी 1 और गुलबदीन नईब 24 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, रहमत शाह आउट
शाकिब अल हसन ने रहमत शाह (24) को तमीम इकबाल के हाथों कैच आउट किया 
10.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 49/1 

10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 48/0
गुलबदीन नईब 15 और रहमत शाह 24 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 21/0
गुलबदीन नईब 3 और रहमत शाह 9 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मोसादेक हुसैन आउट
गुलबदीन नईब ने मोसादेक हुसैन (35) को बोल्ड किया
50 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 262/7
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मुश्फिकुर रहीम आउट 
दावलत जादरान ने मुश्फिकुर रहीम (83) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
48.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 251/6 

45 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 220/5
मोसादेक हुसैन 4 और मुश्फिकुर रहीम 75 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, महमदुल्लाह आउट
गुलबदीन नईब ने महमदुल्लाह (27) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
43 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 207/5 

40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 193/4
महमदुल्लाह 17 और मुश्फिकुर रहीम 62 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 161/4
महमदुल्लाह 5 और मुश्फिकुर रहीम 43 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, सौम्या सरकार आउट
मुजीब उर रहमान ने सौम्या सरकार (3) को LBW आउट किया
32 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 151/4 

30 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 143/3
सौम्या सरकार 0 और मुश्फिकुर रहीम 33 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन आउट
मुजीब उर रहमान ने शाकिब अल हसन (51) को LBW आउट किया
29.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 143/3 

25 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 132/2
शाकिब अल हसन 48 और रहीम 25 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 95/2
शाकिब अल हसन 31 और रहीम 6 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल आउट
मौहम्मद नबीं ने तमीम इकबाल (36) को बोल्ड किया
17 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 82/2 

15 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 74/1
तमीम इकबाल 30 और शाकिब अल हसन 24 रन बनाकर नाबाद

10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 44/1
तमीम इकबाल 15 और शाकिब अल हसन 10 रन बनाकर नाबाद

5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 25/1
तमीम इकबाल 6 और शाकिब अल हसन 1 रन बनाकर नाबाद

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, लिटन दास आउट
मुजीब उर रहमान ने लिटन दास (16) को हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच आउट किया
4.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 23/1

बांग्लादेश टीम से लिटन दास और तमीम इकबाल ने पारी की शुरुआत की

अफगानिस्तान के 6 मुकाबलों में बिना किसी जीत के 0 अंक हैं और वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर बरकरार है जबकि बांग्लादेश के 6 मैचों में 2 जीत, 3 हार और एक रद्द परिणाम के साथ 5 अंक हैं और वह इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है। बंगलादेश के लिए विश्व कप में बने रहने के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है।

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अपने खेल प्रदर्शन से सभी को चौंका कर रख दिया है। एक भी मैच नहीं जीत पाने के बावजूद भी टीम ने कई बड़ी टीमों के पसिले छुड़ा दिए है। टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंचा ही था कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर उनके मुहं से जीत का निवाला वापस छीन लिया।

टीमें इस प्रकार है - अफगानिस्तान : गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अली खिल, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, दावलत जादरान, मुजीब उर रहमान। 
 
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख