World Cup 2019 : जस्टिन लेंगर ने की अपील, स्मिथ-वॉर्नर की हूटिंग न करें फैंस

Webdunia
शुक्रवार, 31 मई 2019 (22:31 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने क्रिकेट प्रशंसकों से ऑस्ट्रेलिया के विवादास्पद खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर की आईसीसी विश्व कप के दौरान हूटिंग नहीं करने की अपील की है।
 
लेंगर ने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर भी इंसान हैं और उनसे गलती हुई थी जिसकी उन्होंने बहुत बड़ी कीमत अदा की है इसलिए अब आप लोग उन पर टिप्पणी करना बंद कर दें। उल्लेखनीय है कि अभ्यास मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों पर मैच देखने आए कुछ दर्शकों ने अशोभनीय टिप्पणियां की थीं।
 
पिछले वर्ष गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोनों खिलाड़ियों पर 1-1 वर्ष के लिए किसी भी तरह के क्रिकेट मैच खेलने की पांबदी लगाई गई थी। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से क्रिकेट में वापसी की थी और अब विश्व कप में खेलकर दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरेंगे।
 
लेंगर ने कहा कि हमने इस बारे में काफी चर्चा की है और हमें इसका अनुमान था। लेकिन जब ऐसा होता है तो यह काफी मुश्किलभरा होता है। आप इससे पीछे हट सकते हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं होता। यह भी इंसान हैं और यह सच है इसलिए इन दोनों के लिए इसे भुला पाना इतना आसान नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मैं भी एक पिता हूं और मेरे भी बच्चे हैं। कई बार खिलाड़ियों को लगता है कि वे मेरे बच्चे जैसे हैं और मुझे उनके साथ इस तरह की स्थितियां देखकर खराब लगता है। हमने उनसे सम्मान हासिल करने के बारे में बात की है और मुझे लगता है कि लोगों को भी उन्हें सम्मान देना चाहिए, क्योंकि वे भी इंसान हैं तथा काफी अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है।
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि हैम्पशायर में हुए अनुभव को देखते हुए मुझे लगता है कि उन लोगों को थोड़ा अंदाजा हो गया होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा आप चाहे जितनी भी चर्चा कर लें लेकिन इससे मुंह फेरना इतना आसान नहीं होता। एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते वे इन चीजों पर ध्यान नहीं देते और अपना काम करते हैं लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कर सकता।
 
उन्होंने कहा कि आप स्मिथ और वॉर्नर को छोड़िए और वे भी नहीं चाहते कि किसी भी खिलाड़ी की हूटिंग की जानी चाहिए। लेंगर ने कहा कि मुझे काफी दुख होता है, जब मैदान में किसी खिलाड़ी की हूटिंग की जाती है। जाहिर यह काफी दुखद होता है, क्योंकि आपका खिलाड़ियों के साथ भावनात्मक और निजी जुड़ाव होता है। लेकिन जब ऐसा होता है तो यह देखने में अच्छा नहीं लगता।
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी हूटिंग की गई थी और उस समय रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच थे और उन्होंने इसे 'शर्मनाक' करार दिया था तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से मेहमान खिलाड़ियों को सम्मान देने की अपील की थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख