World Cup : कप्तान इयोन मोर्गन ने खराब क्षेत्ररक्षण पर फोड़ा हार का ठीकरा

Webdunia
मंगलवार, 4 जून 2019 (15:36 IST)
नॉटिंघम। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के लिए टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आई।

पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का सिलसिला शुरू हो गया, जबकि जैसन राय ने मोहम्मद हफीज का कैच 14 तब छोड़ा, जब वह 14 रन पर खेल रहे थे। हफीज ने 62 गेंद में 84 रन बना डाले। मोर्गन ने कहा, गेंद और बल्ले से हमारा प्रदर्शन खराब नहीं रहा, लेकिन फील्डिंग की वजह से हम हार गए। हमने 50-60 रन फालतू दे डाले।

उन्होंने कहा, यह लंबा टूर्नामेंट है और बल्ले तथा गेंद से प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहेंगे। लेकिन फील्डिंग का स्तर हर मैच में ऊंचा रहना चाहिए। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान को उनकी टीम ने हलके में लिया। उन्होंने कहा, हम कतई आत्ममुग्ध नहीं थे। पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। यह अच्छा मैच था, लेकिन दुख इस बात का है कि हम जीत नहीं सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख