रॉय का स्कैन हुआ, मोर्गन की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव

Webdunia
शनिवार, 15 जून 2019 (13:30 IST)
साउथम्पटन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा। 
 
लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गये। उनसे पहले रॉय हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से लड़खड़ा रहे थे। 
 
मोर्गन ने कहा, ‘यह सूजा हुआ है। मेरे पहले भी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं। अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा। आपको सामान्य तौर पर अगले दिन ही इसकी गंभीरता का पता चलता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जेसन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उसका स्कैन होगा। इसके बारे में जानने में 48 घंटे लगेंगे। मुझे लगता है कि जब दो खिलाड़ी चोटिल हों तो यह चिंता की बात होती है लेकिन अभी इससे परेशान होने की बात नहीं है।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख