ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में क्रिकेट जगत ने बांधे पुल, जानिए किसने क्या कहा

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (21:25 IST)
क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतकीय पारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की महान पारी में शुमार करते हुए उनकी प्रशंसा की है।मैक्सवेल की इस पारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पैट कमिंस कहा कि उन्हें लगा कि यह “सबसे महान एकदिवसीय पारी” थी।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “हम बस इसके बारे में बात कर रहे हैं, सभी खिलाड़ी और हमने फैसला किया है कि यह उन दिनों में से एक है जहां आप जा सकते हैं, मैं उस दिन स्टेडियम में था जब ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ही उस लक्ष्य का पीछा किया था।”

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, “इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”पोंटिंग ने कहा, “आज रात कुछ ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम बहुत लंबे समय तक बात करेंगे।”

उन्होंने ने कहा, “इस तरह की पारी एक टीम के लिए क्या कर सकती है, यह अविश्वसनीय विश्वास पैदा कर सकती है कि आप कहीं से भी जीत सकते हैं।”

माइकल वॉन ने कहा, “अब तक की सबसे महान एकदिवसीय पारी मैक्सवेल आप कह सकते हैं कि भारत में चल रहे विश्वकप में अब तक की सबसे महान पारी।”

वसीम अकरम ने कहा, “यह निश्चित रूप से मैक्सवेल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी है जो मैंने हाल ही में देखी है।”

इयान राफेल बिशप ने कहा, ”ग्लेन मैक्सवेल ने आज रात हमें इस अद्भुत खेल की आंतरिक सुंदरता, अप्रत्याशितता और प्रेरक नाटक के बारे में याद दिलाया। धन्यवाद।”

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “इसे आते हुए देखा। एक रन-चेज़ में 200 रन, मैक्सवेल की सर्वकालिक महान एक दिवसीय पारी में से एक। मैक्सवेल एक ऐसा व्यक्ति है जिसके पास पैटकमिंस का शानदार समर्थन था। लंबे समय तक याद रखने वाली पारी।”

वेंकटेश प्रसाद ने कहा, “ संभवत: सबसे महान वनडे पारियों में से एक पारी देखने को मिली। ग्लेन मैक्सवेल अविश्वसनीय रहे। रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, वो भी तब जब कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 24 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। दोहरा शतक अविश्वसनीय है।”(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख