पत्नियां बदलने का घिनौना खेल, मना किया तो महिला को मार डाला

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (13:28 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक 23 वर्षीय महिला को इसलिए मौत की नींद सुला दिया गया क्योंकि उसने पत्नियां बदलने के घिनौने खेल में अपने पति और बहनोई का साथ देने से इंकार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी के बजाए उसकी शादीशुदा बहन को चाहता था, वहीं दूसरी ओर उसका साढ़ू उसकी पत्नी को चाहता था। दोनों ही पत्नियों की अदला-बदली के लिए तैयार थे। दोनों ने मिलकर घिनौने खेल की योजना बनाई।

इसके लिए मृत पत्नी की बहन ने तो हामी भर दी थी, लेकिन उसने इस खेल का तीखा विरोध किया। बताया जाता है कि उसने इसके लिए पति को थप्पड़ भी मारा था। कुछ समय पहले युवती ने छेड़छाड़ को लेकर अपने बहनोई को भी थप्पड़ मारा था। 
 
पत्नी के विरोध को देखते हुए आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रच दी, जिसमें साढ़ूभाई ने भी उसका साथ दिया। उन्‍होंने युवती की हत्या कर शव उसके मायके के 100 मीटर की दूरी पर फेंक दिया। बाद में शव को उसकी बहन ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मृतक के परिजनों के मुताबिक 30 नवंबर को रात करीब 9 बजे पति ने फोन किया था।
 
रायपुर सादात पुलिस के मुताबिक जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने घटना वाले दिन रात को फोन कर पत्‍नी को घर से बाहर बुलाया, जहां पहले से ही मौजूद लोगों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख