Biodata Maker

‘सोनम रघुवंशी’ का मामा निकला कातिल, चलती ट्रेन में भांजी के पति की चाकू से गोदकर की हत्‍या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 (12:45 IST)
झारखंड से सूरत जा रही रेल नंबर 09040 धनबाद-उधना एक्सप्रेस में एक खौफनाक मर्डर सामने आया है। चलती ट्रेन में एक शख्‍स ने चाकूओं से गोदकर एक व्‍यक्‍ति की हत्‍या कर दी।  इस हत्या में इंदौर की 'सोनम रघुवंशी' के नाम से कनेक्शन सामने आया है। हालांकि ये सोनम रघुवंशी इंदौर वाली नहीं बल्कि जबलपुर की है और जबलपुर वाली सोनम रघुवंशी के मामा ने अपनी ही भांजी के पति की हत्‍या कर दी। इस कांड में आरोपी गोविंद रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, युवक की हत्या सोनम रघुवंशी के मामा गोविंद रघुवंशी ने की है, क्योंकि गोविंद की भांजी और दामाद के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। वह भांजी के साथ पेशी पर जा-जाकर परेशान हो चुका था। इसी वजह से उसने भांजी के पति की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में GRP आरोपी मामा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

27 अक्‍टूबर की है वारदात : बता दें कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले 27 अक्टूबर को धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री को गंभीर हालत में उतारकर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान यात्री शैलेंद्र हार्डिया की मौत हो गई थी। शैलेंद्र के शरीर पर 54 घाव मिले थे, जो चाकू या अन्य धारदार हथियार से किए गए थे। शैलेंद्र ने मौत से पूर्व दिए बयान में अपने मामा ससुर गोविंद रघुवंशी पर हत्या करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद GRP पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गोविंद की तलाश की और नर्मदापुरम से उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्‍या कहा पुलिस ने : GRP थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के मुताबिक, शैलेंद्र हार्डिया नर्मदापुरम पिपरिया बनखेड़ी का रहने वाला था। वह पिपरिया में एक कोचिंग क्लास चलाता था, जहां पर कोचिंग में पढ़ने वाली सोनम रघुवंशी से उसकी बातचीत शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। इसी बीच सोनम की RPF में नौकरी लग गई, जिसे सतना RPF में पोस्टिंग मिली। 2022 में सोनम रघुवंशी और शैलेंद्र हार्डिया ने जबलपुर आर्य समाज मंदिर से प्रेम विवाह किया, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही परिजनों के हस्तक्षेप के कारण उनके बीच विवाद होने लगा, जिसके बाद शैलेंद्र की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उसके खिलाफ सतना RPF थाने में रेप और अपहरण का केस दर्ज करा दिया।

दामाद पर चाकू से 54 वार : पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद रघुवंशी अपनी भांजी सोनम रघुवंशी को बेटी की तरह चाहता था। वह सोनम को लगातार कई सालों से परेशान देख रहा था और यही बात उसे नागवार गुजरी। सोनम रघुवंशी का सतना से जबलपुर RPF ट्रांसफर हो गया। इस दौरान सोनम के पति शैलेंद्र हार्डिया जबलपुर आकर उसे परेशान करने लगा। 27 अक्टूबर को शैलेंद्र अपनी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए केस में पेशी पर सतना गया था, जहां से धनबाद-उधना एक्सप्रेस में बैठकर वापस लौट रहा था। इसी ट्रेन में उसका मामा ससुर गोविंद भी सवार हो गया, जिसने मौका पाकर शैलेंद्र पर चाकू से 54 वार किए और गोसलपुर में चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग गया।

मरने से पहले क्‍या बताया था शैलेंद्र हार्डिया ने : मृतक शैलेंद्र हार्डिया ने मरने से पहले पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह सतना से पेशी का लौट रहा था, तभी उसे मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने चाकू से उस पर हमला किया। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। सिहोरा, जबलपुर और होशंगाबाद पिपरिया सहित कई जगह छापेमारी करते हुए गोविंद रघुवंशी को पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भांजे दामाद की हत्या करने वाले गोविंद रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmer Protest : फिर सड़कों पर क्यों उतरे किसान, 20 KM लंबा जाम, सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर ‘भारत बंद’ की चेतावनी

बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी, CM-PM का पद खाली नहीं, तेजस्वी को अमित शाह का जवाब

Tata Sierra की धमाकेदार वापसी, 25 नवंबर को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वैरिएंट में मिलेगा, जानिए क्या होगी कीमत

1100 रुपए में 240 करोड़ का जैकपॉट, UAE में मां के जन्मदिन के नंबर्स ने भारतीय युवक को बनाया अरबपति

कोचिंग ए आतंक, लश्‍कर-ए-तैयबा महिलाओं का करेगा ब्रेनवॉश, हाफिज सईद की बहनें पढ़ाएंगी जिहाद का पाठ

सभी देखें

नवीनतम

छठ पूजा पर सियासी संग्राम, पीएम मोदी का कांग्रेस राजद पर बड़ा आरोप

सिवान में ASI की हत्या, शव को सुनसान इलाके में फेंका

Weather Update : मोंथा चक्रवात से बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ ठंड ने दी दस्‍तक, कई राज्‍यों में अलर्ट

गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत, बॉलिंग मशीन से कर रहा था प्रैक्टिस

ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, दाऊद इब्राहिम आतंकी नहीं

अगला लेख