उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, रात 10 बजे तक हुआ 61 प्रतिशत मतदान, 11 को परिणाम

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (23:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। रात 10 बजे तक 61.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। अब इंतजार 11 फरवरी का है जब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि रात 10 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 61.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता निर्धारित समय शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र के सीमा में आ गए हैं, उन्हें वोट डालने दिया जाएगा। वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में 60.06 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

सिंह ने बताया कि 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 593 पुरुष और 79 महिलाएं थीं। कुल मतदाता 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए 98 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए थे।

उन्होंने बताया कि मतदान ड्यूटी के दौरान 2 कर्मचारियों का निधन हो गया। इनमें बाबरपुर में तैनात एक मतदान अधिकारी ऊधम सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक अन्य कर्मी उत्तरप्रदेश होमगार्ड का जवान ज्ञानसिंह था जिसकी कल तबीयत खराब हुई थी और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उसकी मृत्यु हो गई।

सिंह ने बताया कि शतायु मतदाताओं में से 60 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी गई थी।

उन्होंने कहा कि 488 दिव्यांग मतदाताओं ने मतपत्र लिए थे जिनमें से 429 ने मतदान किया। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2429 मतदाताओं ने डाक मतपत्र लिए थे जिसमें से 2057 ने इसका इस्तेमाल किया।

इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रौद्योगिकी पर आधारित था और फर्जी मतदान पर काबू किया गया। चुनाव के दौरान करीब 57 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, शराब आदि पकड़ी गई। इसमें 12 करोड़ 33 लाख रुपए की नकदी, 2 करोड़ 43 लाख रुपए की शराब पकड़ी गई। 42 करोड़ 32 लाख रुपए की अन्य अवैध सामग्री पकड़ी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख