Delhi Assembly Elections : मतदान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (00:29 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज होने वाले 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है और इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस प्रमुख रूप से मैदान में है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक, सभी ईवीएम की जांच की गई है और वे फुलप्रूफ हैं और उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। सुरक्षाकर्मी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं जहां ईवीएम रखे गए हैं। चुनाव कर्मी सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री कड़ी निगरानी में ले गए।

चुनाव में 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 लोगों को मतदान का अधिकार है जिनमें से 2 लाख 32 हजार 815 मतदाता 18 से 19 साल आयु वर्ग के हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 3 सप्ताह से अधिक समय तक चला तूफानी प्रचार गुरुवार को शाम 6 बजे थम गया।

शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है।

बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली एप्प आधारित कंपनी रेपिडो शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए मुफ्त सफर कराएगी। इस बार चुनाव में मोबाइल ऐप, क्यूआर कोड, सोशल मीडिया इंटरफेस जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

सुरक्षा के लिए 40 हजार सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19 हजार जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बुलाए गए होमगार्ड के जवान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में स्थानीय पुलिस की मदद करेंगे।

पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के कारण विशेष अभियान के तहत 99,210 लीटर अवैध शराब, 774.1 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इसके अलावा 504 गैरकानूनी हथियार जब्त किए हैं और 7397 लाइसेंसी हथियार एहतियाती तौर पर जमा करवा लिए हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा : विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के पास प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शुक्रवार को पूजा की। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के साथ खड़ग सिंह मार्ग स्थित मंदिर में प्रार्थना की।

दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता मतदान करने को उत्सुक : बांग्लादेश में जन्मी दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता कालितारा मंडल 111 साल की उम्र में भी चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दिल्ली के सीआर पार्क में रहने वाली मंडल का जन्म 1908 को अविभाजित भारत में हुआ था। वे 2  विभाजनों की साक्षी हैं और भारत में 2 बार शरणार्थी के रूप में रह चुकी हैं। अंतत: वह दिल्ली में बस गईं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख