BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (18:21 IST)
BJP accuses Atishi: भाजपा (BJP) ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) पर प्रचार संबंधी कार्यों के लिए सरकारी वाहन (Government vehicles) का इस्तेमाल कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही पार्टी ने मांग की कि उन्हें नैतिक आधार पर कालकाजी सीट से अपना नामांकन वापस ले लेना चाहिए।ALSO READ: कितनी है दिल्ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी की संपत्ति? कालकाजी सीट पर मिल रही है कड़ी टक्कर
 
दिल्ली में 5 को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना : आतिशी ने आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी का चुनाव कार्यालय गोविंदपुरी में है, जहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वाहन का उपयोग करके प्रचार सामग्री पहुंचाई गई थी।ALSO READ: कालकाजी में कड़े मुकाबले में फंसी मुख्‍यमंत्री आतिशी, भाजपा और कांग्रेस ने भी उतारे तगड़े उम्मीदवार
 
आप के स्वयंसेवक दिल्ली सरकार के वाहनों का उपयोग कर रहे : उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप के स्वयंसेवक एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दिल्ली सरकार के वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।ALSO READ: CM आतिशी की प्रोफाइल, कालकाजी में करना है धाकड़ उम्मीदवारों का सामना
 
आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी : चुनाव अधिकारी ने शुरू में 7 जनवरी को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।ALSO READ: आतिशी को चुनाव लड़ने के लिए चाहिए कितने पैसे, आम लोगों से मांगा चंदा
 
आतिशी नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और कालकाजी से अपना नामांकन वापस लेना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

Rekha Gupta : CM बनते ही एक्शन में नजर आईं रेखा गुप्ता, आयुष्मान योजना को मंजूरी, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आशीष सूद हैं दिल्ली मंत्रिमंडल में पंजाबी चेहरा, माता और पिता के नाम पर ली शपथ

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन