Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Diwali Snacks: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसी कुरकुरी खस्ता मठरी, पढ़ें परफेक्ट रेसिपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Traditional Namkeen

WD Feature Desk

, शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 (09:50 IST)
Khasta Mathri: दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों पर चाय के साथ अगर सबसे ज़्यादा कोई स्नैक पसंद किया जाता है, तो वह है मठरी। यह पारंपरिक नमकीन अपनी खस्ता और कुरकुरी बनावट के कारण सभी की पसंदीदा है। हमारी आसान विधि का उपयोग करके, आप घर पर ही हलवाई जैसी मठरी बना सकते हैं जिसे आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। अजवाइन और कसूरी मेथी के फ्लेवर वाली यह परफेक्ट मठरी बनाना सीखिए और इस फेस्टिवल को स्वादिष्ट बनाइए!ALSO READ: Diwali Recipe: स्वाद भरी दिवाली, घर पर बनाएं टेस्टी Khasta Gujiya मिठाई
 
सामग्री मात्रा
मैदा (All-purpose flour) 2 कप
सूजी (Semolina) 1/4 कप
घी/तेल (मोयन के लिए) 1/2 कप (गरम)
अजवाइन (Carom seeds) 1 छोटा चम्मच
कसूरी मेथी (वैकल्पिक) 1 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार।ALSO READ: Diwali Special Namkeen: दीपावली के स्वाद: पोहा चिवड़ा खट्टा-मीठा नमकीन, जानें कैसे बनाएं Poha Chivda
 
संपूर्ण विधि:
1. आटा तैयार करें: एक बड़े बर्तन में मैदा, सूजी, नमक, अजवाइन और कसूरी मेथी मिलाएं।
 
2. मोयन डालें: गरम घी या तेल (मोयन) डालकर हाथों से अच्छी तरह रगड़ें। मिश्रण ऐसा होना चाहिए कि दबाने पर लड्डू जैसा बन जाए।
 
3. गूथें: अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा सख्त गूथ लें। इसे गीले कपड़े से ढककर 30 मिनट के लिए रख दें।
 
4. मठरी बनाएं: आटे की छोटी-छोटी लोइयां लेकर हथेली से दबाकर चपटा कर लें या हल्का बेल लें। मठरी को कांटे या टूथपिक से गोद लें ताकि तलते समय ये फूलें नहीं।
 
5. तलें: तेल को धीमी आंच पर गरम करें। मठरियों को धीमी आंच पर ही कुरकुरा और हल्का सुनहरा होने तक तलें। तेज आंच पर तलने से ये अंदर से कच्ची रह जाएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diwali 2025 date: दिवाली कब है वर्ष 2025 में, एक बार‍ फिर कन्फ्यूजन 20 या 21 अक्टूबर?