अखिलेश बोले, नए कृषि कानूनों से देश फिर हो जाएगा गुलाम, कॉर्पोरेट्स को पहुंचेगा लाभ

Webdunia
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (19:01 IST)
मेरठ (उत्तरप्रदेश)। केंद्र के नए कृषि कानूनों से सिर्फ कॉर्पोरेट्स का भला होने का आरोप दोहराते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो देश फिर से गुलाम हो जाएगा। मवाना में समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने देश में व्यापार करने आई ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का संदर्भ देते हुए कहा कि जिन्‍होंने इतिहास पढ़ा होगा वे जानते होंगे कि व्‍यापार करने वाली एक कंपनी कैसे सरकार बन गई। एक कानून पास हुआ और कंपनी कानून बन गई।

ALSO READ: राधा-रानी मंदिर में अखिलेश यादव के सामने लगे मोदी जिंदाबाद नारे
 
उन्होंने ब्रिटिश कंपनी/शासन के दौरान किसानों पर अत्याचार के खिलाफ हुए आंदोलनों का हवाला देते हुए किसानों से कहा कि जो लड़ाई उस समय लड़ी गई थी। उसकी आज भी जरूरत है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए ज्यादातर क्रांतिकारी मजदूर या किसान के बेटे थे। उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे। 
 
लोकसभा सीटों की संख्या के आधार पर उत्तरप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि जो हस्तिनापुर से जीत जाता है, उसी की सरकार बनती है। लोगों से उत्तरप्रदेश में सपा को जीत दिलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने उत्तरप्रदेश खो दिया तो वह दिल्ली भी खो देगी।

ALSO READ: अखिलेश यादव बोले, तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वॉरंट, वह मजदूर बनकर रह जाएगा
 
किसान आंदोलन का विरोध करने वालों को असामाजिक बताते हुए यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाया। गन्‍ने का भुगतान नहीं हुआ। आज भी पश्चिमी उत्तरप्रदेश में किसान गन्‍ना भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। 
 
उप्र में भाजपा शासन के 4 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों पर कटाक्ष करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि 4 साल से जश्‍न मना रही है सरकार बताओ, किसान क्‍यों परेशान है। सपा ने जितनी गन्‍ने की जितनी कीमत बढ़ाई थी उतनी आप क्यों नहीं बढ़ा पाए। भाजपा सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के बैंक डूबने लगे हैं, नौजवानों के पास काम नहीं है, ऐसे में देश को विश्‍वगुरु बनाने का सपना दिखाने वाले लोग ही बताएं कि देश कैसे विश्‍वगुरु बनेगा। इस मौके पर यादव ने शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का भी अनावरण किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

ताइवान सीमा पर तनाव, चीन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

IDF ने 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की हत्या की, सामूहिक कब्र में दफनाया

इस बार RSS की पसंद का होगा भाजपा अध्यक्ष, ये नाम हैं चर्चा में

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम?

अगला लेख