Farmers protest : किसानों ने बताया, क्यों उनके बच्चे नहीं करना चाहते हैं खेती-बाड़ी?

Webdunia
शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (23:02 IST)
नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डटे कुछ किसानों का कहना है कि उनकी दशा देखकर उनके बच्चे खेती-बाड़ी नहीं करना चाहते हैं। केंद्र के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले शनिवार से गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हसीब अहमद ने कहा कि उनके 2 बच्चे हैं, जो स्कूल जाते हैं। वे उत्तरप्रदेश में रामपुर जिले के अपने गांव में ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। वे बेहतर जीवन स्तर चाहते हैं।
ALSO READ: किसान नेता बोले- सरकार हां या ना में दे जवाब, कृषि मंत्री ने कहा- होगा हर शंका का समाधान
अहमद ने बताया कि उनका बड़ा बेटा 12वीं कक्षा में है जबकि छोटा बेटा 9वीं कक्षा में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटों में से कोई भी खेती-बाड़ी में नहीं आना चाहता है। उनकी अपनी महत्वकांक्षाएं हैं और वे अच्छी नौकरी करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि वे किसान नहीं बनेंगे।
 
अहमद ने बताया कि हमें हमारी फसल का जो दाम मिलता है, उससे हम उन्हें सिर्फ खाना और बुनियादी शिक्षा दे सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। वे यह देखकर मायूस होते हैं कि हम इतनी मेहनत करते हैं और बदले में उचित दाम तक नहीं मिलता है।

उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले की किसान सीता आर्य ने बताया कि उनके बच्चे अपने आपको आहिस्ता-आहिस्ता खेती-बाड़ी से दूर कर रहे हैं। वे जीविका के लिए बीड़ी, तम्बाकू या पान की दुकान पर बैठने को राजी हैं। आर्या ने कहा कि हम रात-दिन खेतों में पसीना बहाते हैं लेकिन हमें उतना मुनाफा नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए। किसानी में आना गड्ढे में गिरने के समान है। जब तक इसमें लाभ नहीं होगा, तब तक हमारे बच्चे खेती-बाड़ी में नहीं आना चाहेंगे। अगर सरकार ने ध्यान दिया होता और हमारी फसलों का उचित दाम तय किया होता तो हमारे बच्चे खेती-बाड़ी के खिलाफ नहीं होते।
 
आंदोलन कर रहे किसानों ने जोर देकर कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता और नए कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता, तब तक वे राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं से कहीं नहीं जाएंगे और प्रदर्शन जारी रहेगा। उत्तरप्रदेश के अन्य किसान 65 वर्षीय दरयाल सिंह ने बताया कि उनके गांव के युवा 2,000 रुपए के लिए किसी व्यापारी के यहां काम करने को राजी हैं, पर वे खेती-बाड़ी नहीं करना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि सदियों से उन्होंने देखा है कि उनके परिवार कृषि संबंधी कर्ज लेने के लिए जद्दोजहद करते हैं। वे खेती-बाड़ी से जो भी पैसा कमाते हैं, उसका एक अच्छा-खासा हिस्सा ऋण की अदायगी में चला जाता है और उनके पास कुछ ही पैसे बचते हैं। हम उनका नजरिया कैसे बदलते? आज की तारीख तक किसी सरकार ने किसानों के लिए क्या कभी कुछ किया है? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

ISS पर 278 ज्यादा दिन रहीं सुनीता विलियम्स, जानिए क्यों नहीं मिलेगा ओवरटाइम?

विधानसभा में रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस विधायक के बेटे पर फर्जी केस के सवाल पर याद आई आपबीती!

जज के घर मिला कैश, राज्यसभा में उठा मामला

जज के घर से भारी नकदी बरामद, दिल्ली हाईकोर्ट में क्या बोले वरिष्‍ठ वकील?

UP सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने भी राम पर लिखा वह महान हुआ

अगला लेख