किसानों के आंदोलन में पहुंचे शिवसेना नेता, राकेश टिकैत से मिले संजय राउत

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (17:55 IST)
गाजियाबाद। गाजीपुर बॉर्डर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का संदेश लेकर शिवसेना नेता संजय राउत किसानों के मध्य पहुंचे। उन्होंने धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात करते हुए कहा कि किसानों की इस लड़ाई में शिवसेना उनके साथ खड़ी हुई है। संजय राउत दोपहर लगभग 1 बजे मंच के निकट पहुंचे, जहां उन्होंने टिकैत समेत प्रदर्शनकारी किसानों से वार्ता की।
 
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र से मुझे गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भेजा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टिकैत और किसानों के समर्थन में संदेश दिया है कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी हुई है। धरने में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र से किसान आए हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह इनके साथ है। देश के अन्य किसानों को भी इस आंदोलन में अपना समर्थन देना चाहिए।
ALSO READ: एक्सप्लेनर: किसान-सरकार की बातचीत के रास्ते में बिछे ‘कांटे'!, समझौते की मंजिल और हुई दूर
संजय ने किसानों से बात करते हुए कहा कि यह किसानों की सड़क है और किसान सड़क पर ही रहेगा। बीती 26 जनवरी को सरकार ने किसान आंदोलन को कुचलने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह सफल नही हो पाई है। यह आंदोलन अब और तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब इस आंदोलन में देश के कोने-कोने से किसान आ रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्दी ही राकेश टिकैत से बातचीत करेंगे। किसानों के इस हक की लड़ाई में महाराष्ट्र की जनता और किसानों का भी फर्ज बनता है कि सभी राकेश टिकैत के साथ कंधा मिलाकर खड़े हों।
 
राउत ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा जो देशव्यापी 3 घंटे के चक्काजाम का ऐलान किया गया है, शिवसेना उसका समर्थन करती है। किसानों का यह आंदोलन अब किसानों का नही है, बल्कि अब यह देश के आम नागरिकों का आंदोलन बन गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की सहायता के लिए MP सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बंगाल में हाईकोर्ट ने कई वर्गों का OBC दर्जा किया रद्द, अब तक के लाभार्थी नहीं होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला मामला, भारत प्रवास पर बच्चे को हुआ था संक्रमण

अगला लेख