फादर्स डे पर पढ़ें दोहे : पर बेटी के रूप में, सदा गई मैं हार.....

Webdunia
विवाहित बेटी का पछतावा
इंदु पाराशर
 
खुद को हारा सोचती, 
पाती हूँ लाचार ।
उठा न पाऊँ फोन मैं, 
हों पापा बीमार।।
 
बहन , बहू , पत्नी बनी,
माँ बन सींचा प्यार। 
पर बेटी के रूप में ,
सदा गई मैं हार।।
 
आँसू छलके पलक से, 
हुए लाल जब गाल। 
सीने से भींचा मुझे, 
और सहलाया भाल ।।
 
उस दिल की, कुछ विवशता,
कुछ , अँसुवन का भार। 
जा न सकी , मैं बाँटने ,
पछताती हर बार।
 
रहूँ दौड़ती, मैं यहाँ, 
सुनकर , हर आदेश ।
सौ नखरे , करती वहाँ,
था वह,  मेरा देश।
 
सारे कारज, छोड़कर, 
आन बैठते , पास, 
काम करूँगा बाद में, 
बिटिया सबसे खास ।।
 
उनके , चौथे फोन पर ,
हँस कहती हूँ, आज ।
उलझ गई थी, मैं जरा, 
मुझको, हैं सौ काज ।।
 
बचपन वाले , वस्त्र हों,
रंग उड़ी , तस्वीर ।
सीने से , उसको लगा ,
कहते हैं , जागीर ।।
 
मेरा मन तो, बँट गया ,
टुकड़े-टुकड़े, आज ।
किंतु तुम्हारे, ह्रदय पर,
केवल मेरा,  राज ।
 
कल आऊँगी , मैं वहाँ, 
सुनकर , इतनी बात। 
दौड़ पड़े,  बाजार को, 
लेकर, थैली हाथ ।
 
अम्मा, पूरी तल रही ,
और बनाती खीर। 
आज, लाड़ली आएगी, 
नयन, खुशी का नीर। 
 
वे होते, बीमार जब, 
मुश्किल में, बेज़ार ।
पहुँच न पाती, वक्त पर, 
मैं जाती हूँ हार ।।
 
नम, गीली आँखें लिए,
व्याकुल, विव्हल प्रीत।
करते हैं, मुझको विदा ,
बेटी, जग की रीत।। 
 
हृदय तोड़ता, सरहदें ,
करता है, चीत्कार ।
मैं, बिटिया के रूप में ,
हर पल जाती, हार।
(C) इंदु पाराशर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख