FIFA Women World Cup में बड़ा उलटफेर: नाइजीरिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (19:53 IST)
नाइजीरिया ने सनकोर्प स्टेडियम में मौजूद हज़ारों ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने गुरुवार को फीफा महिला विश्व कप 2023 में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर सनसनी मचा दी।

इस रोमांचकारी ग्रुप-बी मैच में एमिली वैन एगमंड (45+1वां मिनट) और अलाना केनेडी (90+10वां मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल किये, जबकि उचेना कानू (45+5वां मिनट), ओसिनाची ओहाले (65वां मिनट) और असिसत ओसहोआला (72वां मिनट) ने एक-एक गोल दागकर नाइजीरिया को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।

विश्व रैंकिंग में 40वे नंबर की टीम नाइजीरिया ने अपने पहले मुकाबले में विश्व नंबर सात कनाडा को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था। विश्व नंबर 10 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी नाइजीरियाई महिलाओं ने मज़बूत शुरुआत की और मेज़बान टीम को खाता खोलने के लिये संघर्ष करना पड़ा। एमिली ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में एक गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई, हालांकि उचेना ने कुछ मिनटों में ही नाइजीरिया का खाता खोलकर स्कोर बराबर कर दिया।

दूसरे हाफ में गेंद भले ही ऑस्ट्रेलिया के पास अधिक रही, लेकिन नाइजीरिया ने 65वें मिनट में ओसिनाची के गोल के दम पर बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की वापसी की उम्मीदों को करारा झटका तब लगा जब असिसत ने 72वें मिनट में नाइजीरिया का तीसरा गोल जमा दिया।

अलाना ने मैच के अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा गोल किया, हालांकि यह मेज़बान टीम को जीत दिलाने के लिये नाकाफी था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रहे ऑस्ट्रेलिया को अब अगले दौर में पहुंचने के लिये सोमवार को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा को हराना होगा। नाइजीरियाई महिलाएं सुपर-16 की दौड़ से बाहर हो चुके आयरलैंड से भिड़ेंगी।

दिन के अन्य मुकाबलोंं में, अमेरिका ने ग्रुप-ई में नीदरलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। अमेरिका का गोल लिंडसे होरन (62वां मिनट) ने किया, जबकि जिल रूर्ड (17वां मिनट) ने डच टीम का गोल दागा।पुर्तगाल ने टेल्मा एनकार्नाचाओ (सातवां मिनट) और फ्रांसिस्का नज़ारेथ (21वां मिनट) के गोलों की मदद से ग्रुप-ई में वियतनाम को 2-0 से मात दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

अगला लेख