ब्रेकअप के बाद भी नेमार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मना रहे हैं छुट्टियां

Webdunia
शनिवार, 2 जून 2018 (16:26 IST)
नेमार फुटबॉल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। वे पिछले वर्ष उस समय सुर्खियों में आए थे जब फ्रांस के क्लब पीएसजी ने उन्‍हें अपनी टीम में लाने के लिए 1673 करोड़ रुपए दिए थे। यह फुटबॉल की दुनिया में सबसे बड़ी डील थी। अपने लव अफेयर के लिए अधिक चर्चा में रहने वाले नेमार का नाम कई मशहुर अभिनेत्रियों और मॉडल्‍स के साथ जुड़ा है।


 
ऐसे ही उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड हैं ब्रूना मारक्यूजाइन। जिनके साथ नेमार का नाम कई बार जुड़ा है और बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी आई हैं। ब्रूना मारक्यूजाइन ब्राजील की एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्‍होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत ब्राजील के सबसे लोकप्रिय नाटक सोप ओपेरा से 10 वर्ष की उम्र में की थी।

 
नेमार और ब्रूना मारक्यूजाइन की पहली मुलाकात 2012 में रियो डी जेनेरो में कार्निवल उत्सव के दौरान हुई थी। 2013 में दोनों अलग हो गए थे, लेकिन 2014 विश्व कप के पहले दोनों फिर साथ आ गए थे। नेमार और मारक्यूजाइन कई बार ब्रेकअप कर चुके हैं और फिर साथ हुए हैं। 2018 नए वर्ष के मौके पर भी दोनों के साथ में पार्टी करने की खबरें आई थीं। दोनों ने एक प्री क्रिसमस पार्टी में पूरी रात मस्ती की थी। यह पार्टी देर रात तक चली थी।

 
ब्रूना मारक्यूजाइन ब्रेकअप के बाद भी नेमार के मैच देखने जाती रहीं। उन्हें नेमार के बहुत से मैचों में चीयर करते देखा गया है। ब्रूना मारक्यूजाइन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वे अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
 
2003 में उन्होंने बेस्ट चाइल्ड अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था। इसी के साथ वे बहुत से पुरस्कार जीत चुकी हैं। ब्रूना मारक्यूजाइन अब तक 300 से ज्यादा टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नेमार का सालों पहले कैरोलिना डेंतास से भी अफेयर था और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम डेवी लुका है। नेमार अपने बेटे के साथ ही रहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख