FIFA WC 2018 : ब्राजील के कोच टिटे निराश, स्विस कोच को टीम पर गर्व

Webdunia
सोमवार, 18 जून 2018 (18:54 IST)
रोस्तोव आन दोन। फुटबॉल विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने रविवार को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस नतीजे से ब्राजील के कोच टिटे निराश दिखे तो वहीं स्विट्जरलैंड के कोच को अपने खिलाड़ियों पर फख्र है। विश्व कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही।
 
 
मैच के बाद टिटे ने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी थोड़े दबाव में थे, यह पहला मैच था। जब हमने गोल किया था तब तक मैं संतुष्ट था। हम अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और हमें वापस लय पाने में 10 मिनट का समय लगा। टिटे सबसे ज्यादा निराश इस बात से दिखे कि ब्राजील की टीम कई मौके बनाने के बावजूद उन्हें गोल में नहीं बदल पाई। उन्होंने कहा कि हम मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।
विश्व कप खिताब को 5 बार जीतने वाली ब्राजील ने पहले हॉफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मध्यांतर तक 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन 1 गोल गंवाने के बाद भी स्विट्जरलैंड टीम ने संयम नहीं खोया और मौके का इंतजार किया। उसके लिए बराबरी का गोल स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में दागा।

इस प्रदर्शन पर स्विस कोच व्लादीमिर पेतकोविच काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मुझे उम्मीद है कि दूसरी टीमें हमें अब गंभीरता से लेंगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं IPL में बैन, MI की रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

अगला लेख