लांच हुआ शाओमी का सस्ता टीवी, ये हैं फीचर्स

Webdunia
गुरुवार, 8 मार्च 2018 (15:49 IST)
भारत में मोबाइल बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी चीनी कंपनी शाओमी ने अब सस्ता टीवी लांच किया है। कंपनी ने 43 इंच और 32-इंच वाला Mi TV 4A लॉन्च किया है। इन दोनों ही मॉडल्स को भारतीय बाजार को देखते हुए लांच किया गया है। कंपनी के ऑफर के तहत 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।
 
कैशबैक ऑफर : शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर यदि आप इन दोनों टीवी के कीमत देखेंगे तो 43 इंच इंच वाले टीवी की कीमत 24,999 रुपए और 32 इंच वाले टीवी की कीमत 14,999 रुपए दिखाएगा। लांच ऑफर के तहत आपको जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस के साथ 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। दोनों टीवी में पांच लाख घंटे का कंटेंट दिया गया है।
 
टीवी के फीचर्स  : 32 इंच वाले Mi TV 4A में 1366x768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्प्ले है। इसका व्यूइंग एंगल भी 178 डिग्री है। टीवी में 4 GB की इंटरनल स्टोरेज और 1 GB रैम दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई 802.11, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट दिया गया है। टीवी में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। 

शाओमी के 43 इंच वाले Mi TV 4A में 1920x1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले है। इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। टीवी में एमलॉजिक टी 962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है. 8 GB स्टोरेज वाले इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/ पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में ऑडियो को ऑप्टिमाइज किया गया है, 11 बटन के साथ आने वाले एमआई रिमोट का यूज टीवी के साथ सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल करने में भी किया जा सकेगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख