कन्नड़ एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 14kg से ज्‍यादा सोना जब्‍त, कर्नाटक DGP की सौतेली बेटी हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 मार्च 2025 (18:55 IST)
Kannada actress arrested at airport : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपए है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले में, कुल 17.29 करोड़ रुपए मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
 
उन्होंने बताया कि रामचंद्र राव वर्तमान में ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद पर हैं। अभिनेत्री रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। मामले में, कुल 17.29 करोड़ रुपए मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं।
ALSO READ: सोना आम आदमी की पहुंच से क्यों दूर हो रहा है?
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किग्रा सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक यात्री के पास से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की विदेशी छड़ें जब्त कीं।
 
बयान में कहा गया है, खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। जांच करने पर उनके पास 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें छिपाकर रखा हुआ था।
ALSO READ: Gujarat : सूरत में 8.57 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 2 लोग हिरासत में
राजस्व खुफिया निदेशालय, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। मंत्रालय के अनुसार, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। बयान में कहा गया है, इस कार्रवाई के बाद, डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके (कन्नड अभिनेत्री के) आवास में तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं।
ALSO READ: Maharashtra : कार में मिले 19 Kg सोना और 37 किलो चांदी, पुलिस ने जब्‍त कर GST विभाग को सौंपे
तलाशी में 2.06 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए। मंत्रालय ने कहा कि महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के संबद्ध प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (इनपुट भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack पर शिवसेना UBT का बड़ा दावा, खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है यह हमला

Pahalgam terrorist attack : TRF के आतंकी थे पहलगाम के दरिंदे, कैसे करता है काम, कौन हैं आका, क्या है इसका मकसद, क्यों रची थी साजिश

Pahalgam Attack : आतंकी कर रहे थे गोलीबारी, 2 जोड़ों की इस तरह बची जान, सुनाई अपनी भयावह कहानी

Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

अगला लेख