Dharma Sangrah

बिल विवाद को लेकर रेस्तरां मालिक पर हमले के आरोप में आप विधायक पर मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:52 IST)
Case registered against AAP MLA : गुजरात के नर्मदा (Narmada) जिले में एक रेस्तरां मालिक पर हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक तथा 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 'आप' विधायक चैतार वसावा (Chaitar Vasava), 6 ज्ञात और करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ 16 सितंबर को डेडियापाड़ा में हुई घटना के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।

ALSO READ: गुजरात के सूरत में जाली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
 
शिकायतकर्ता तथा रेस्तरां मालिक से गाली-गलौज व मारपीट की : उन्होंने बताया कि गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में डेडियापाड़ा सीट से जीतने वाले चैतार वसावा और अन्य आरोपियों ने शिकायतकर्ता तथा रेस्तरां मालिक शांतिलाल वसावा से कथित तौर पर गाली-गलौज की तथा मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि विधायक और अन्य ने 16 सितंबर की रात को रेस्तरां का बिल चुकाने के लिए कहने पर शिकायतकर्ता पर हमला किया।

ALSO READ: IIM Ahmedabad ने 2025 से पीएचडी दाखिलों में आरक्षण की घोषणा की, अगले सत्र से होगा लागू
 
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने चैतार वसावा को फोन किया और बिल चुकाने के लिए कहा। इससे विधायक नाराज हो गए और उन्होंने शिकायतकर्ता से अपने घर पर उनका इंतजार करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि विधायक कथित तौर पर 20 लोगों के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, उसे थप्पड़ मारा और गाली-गलौज की। 'आप' नेता के साथ आए लोगों ने भी उनसे मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

ALSO READ: गुजरात के सूरत में जाली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
 
'आप' नेता के खिलाफ मामला दर्ज : अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दंगा करने, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमान करने, आपराधिक धमकी देने और आपराधिक साजिश के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
 
चैतार वसावा ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत भरुच सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे। विधायक को एक वन्य अधिकारी को धमकी देने, हवा में गोली चलाने और वसूली के आरोप में पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। वह करीब 6 हफ्ते तक जेल में रहे थे जिसके बाद एक सत्र अदालत ने उन्हें नियमित जमानत दे दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ की आड़ में Donald Trump की 'बिजनेस डील', दूसरे कार्यकाल में कैसे कमाए 12,800 करोड़ रुपए, Pakistan में भी लगाया पैसा

एक क्लिक और आपका बैंक खाता खाली, कहीं आपको तो नहीं आया Parivahan विभाग के नाम पर मैसेज, घबराएं नहीं

What is Board of Peace : डोनाल्ड ट्रंप का बोर्ड ऑफ पीस क्या है, पाकिस्तान भी बना मेंबर, PM मोदी और पुतिन समेत 60 देशों को न्योता, किसने स्वीकारा और किसने ठुकराया?

Digital Arrest से बचाएगा UPI 'किल स्विच', अब एक बटन दबाते ही फ्रीज होगा बैंक खाता, सरकार की बड़ी तैयारी

शंकराचार्य विवाद के बीच गरजे CM योगी, किसे बताया कालनेमि, कौन था यह मायावी राक्षस?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के हाथ पर नीला निशान, क्या किसी गंभीर बीमारी का संकेत है? Trump ने दिया स्पष्टीकरण

Republic Day Poem: गणतंत्र दिवस पर वीर रस की यह कविता, रगों में भर देगी जोश और देशभक्ति

ट्रंप से ज्यादा मोदी और जिनपिंग ताकतवर क्यों? अमेरिकी एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

कैलाश विजयवर्गीय की धार और गणतंत्र दिवस समारोह से दूरी नाराजगी या प्रेशर पॉलिटिक्स?

ग़ाज़ा : मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच व जवाबदेही के लिए कार्य जारी रखने का संकल्प

अगला लेख