Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मानसून में ज्यादा है आंखों में संक्रमण की आशंका, ऐसे रहें सावधान

हमें फॉलो करें मानसून में ज्यादा है आंखों में संक्रमण की आशंका, ऐसे रहें सावधान
मानसून के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा बना रहता है, उन्हीं में से एक है आंखों में संक्रमण (infection) जिससे बचना बहुत जरूरी है। आइए, जानें आंखों में संक्रमण से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -
 
1 आंखों की सफाई का खास तौर से ख्याल रखें। इसके लिए सुबह शाम आंखों को ठंडे और साफ पानी से धोएं ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी आंखों में न रह जाए।
 
2 सही मात्रा में नींद लें ताकि आंखों की थकावट दूर हो। शरीर से ज्यादा हमारी आंखें दिनभर काम करती हैं, ऐसे में उन्हें आराम देना भी बेहद जरूरी है।

 
3 ठंडी हवा, धूल कणों, धुएं आदि से आंखों को बचाएं। इसके लिए जब भी किसी ऐसे स्थान से गुजरें, आंखों को चश्मे से कवर कर लें ताकि ये कण आंखों में न जा सकें।
 
4 आंखों में किसी भी तरह की असहजता, लालिमा या खुजली होने पर बिना देर किए आंखों के डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह लें।
 
5 कॉस्मेटिक यानि सौंदर्य प्रसाधन भी आंखों का इंफेक्शन पैदा कर सकता है इसलिए इनका प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और किसी का प्रयोग किया गया काजल न लगाएं।
 
6 कम्प्यूटर स्क्रीन, मोबाइल लैपटॉप आदि पर काम करते समय हर थोड़ी थोड़ी देर में ब्रेक लें, ताकि आंखों पर अधिक दबाव न बने।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्युषण 2019 : दशलक्षण के 10 दिन के महापर्व का महत्व जानिए