World Heart Day 2023: योग के द्वारा कैसे करें दिल की देखभाल

Webdunia
World Heart Day 2023: हर साल 29 सितंबर को विश्‍व हृदय दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य है लोगों को हृदय/हार्ट की सेहत के प्रति जागरूक करना है। इस बार की थीम है- 'हर दिल के लिए दिल का उपयोग करें।' आओ जानते हैं कि किस तरह कर सकते हैं योग के माध्यम से दिल की देखभाल।
 
हार्ट की गति पर पड़ता इनका असर:-
 
क्यों होता है हार्ट अटैक:- 
अलग-अलग कारणों और लक्षणों के रूप में हृदय की धमनियों में रुकावट आ जाना ही 'हार्ट अटैक' कहलाता है।
गलत खानपान, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, अधिक तनाव लेना, मांसपेशियों में खिंचाव आदि कई कारणों से हार्ट अटैक होता है। 
हृदय रोग का उपचार :
हृदय रोग है तो : बेफिक्र रहें। शराब-मांस आदि व्यसनों तथा तीखे और चरके पदार्थों का सेवन न करें। मीठा न खाएं। नमक और चिकनाईयुक्त भोजन का त्याग करें। केवल फलों और सब्जियों के रस पर कुछ दिन रहें। हो सके तो केवल फल-फ्रूट, जौ की रोटी और लोकी की सब्जी खाएं। सुबह-शाम नींबू पानी, नींबू-गर्म पानी-शहद, किसी फल या सब्जी का रस पीएं।
 
1. सावधानी : सर्दी से बचें। कफ न होने दें। पेट साफ रखें। कम बोलें। शोरगुल, धूल-धुएं और तेज धूप से बचें।
 
2. योगासन : अंग संचालन करें। शवासन और पर्वतासन करें। स्वस्थ रहने पर सामान्य आसन करें जिनमें वज्रासन, उष्ट्रासन, शलभासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, मत्स्यासन, सिंहासन आदि करें। सुविधा अनुसार अभ्यास को बढ़ाएं। अंत में 5 से 10 मिनट का शवासन अवश्य करें।
 
3. प्राणायाम : नाड़ी-शोधन, कपालभाति तथा भ्रामरी को धीरे-धीरे नियमित करें।
 
4. योगनिद्रा : शवासन में योगनिद्रा 20-40 मिनट तक करें। उसके बाद आधा घंटे रुचिकर शांतिदायक संगीत सुनें।
 
हृदय रोग न हो तो : हमेशा स्वस्थ्य और मजबूत रहने के लिए प्राणायम, आसन, आहार संयम और योगनिद्रा तथा ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाएं। तनावमुक्त जीवन जीएं। तनावमुक्त रहने के लिए नाड़ी-शोधन प्राणायाम करें और शरीर पुष्‍ट रखने के लिए सूर्यासन या सूर्यनमस्कार करें।
 
1. आहार संयम : जितने कम से कम भोजन से काम चलता है, तो चलाएं। यदि वजन अधिक हो तो कम करें। इस रोग में उपवास से बचें, इसलिए फल और सब्जी का रस, मधु, किशमिश, अंजीर, गाय का ताजा दूध आदि ही लें। भोजन में प्रतिदिन काफी मात्रा में सलाद सेवन करें। सलाद खट्टा न हो।
 
आप जो भी खाएं, थोड़ा, चबाकर और आराम से खाएं। खाने के साथ ही पानी कम पीएं। खाने के आधे से एक घंटे बाद पानी पीएं। थोड़ा-थोड़ा घूंट-घूंट कर पीएं। सोने से ढाई घंटे पूर्व भोजन करें। भोजन प्रसन्न मुद्रा में करें। बातें न करें। क्रोध करना और ऊंचा बोलना छोड़ दें।
 
नोट- अंतत:- योग्य योग चिकित्सक से सलाह लेकर ही योगासनों का लाभ लें।
 

सम्बंधित जानकारी

क्या दर्शाती है ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में एंट्री, जानिए क्या है फिल्म की सबसे बड़ी USP

ऑयली बालों के चिपचिपेपन से हैं परेशान? जानें इस Festive Season में घर बैठे कैसे पाएं Oil Free Hairs

नवरात्रि में चेहरे की चमक को बनाए रखेंगी ये 5 गजब की Festive Skincare Tips

नहीं सूझ रहा बेटे के लिए बढ़िया सा नाम, तो ये हैं कुछ नए और यूनीक आइडिया

Navratri Food 2024: नवरात्रि में फलाहार के 5 खास आइटम

और समृद्ध होगा फलों के राजा आम का कुनबा

Festive Season पर कुछ यूं करें अपने nails को स्टाइल, अपनाएं ये Royal Look वाले डिजाइन

घर में मजूद इस एक चीज़ से त्योहारों के मौके पर पाएं दमकता निखार

पार्टनर से मैसेज पर भूलकर भी न करें ये 5 बातें, रिश्ते में घुल सकती है कड़वाहट

क्या है कांजीवरम साड़ी की कहानी, दक्षिण भारत की बुनाई में घुलती सोने-चांदी की चमक

अगला लेख