हिमाचल में कांग्रेस का घोषणा पत्र, सरकारी नौकरियों से लेकर मुफ्त बिजली तक क्या है 10 बड़े वादे?

Webdunia
शनिवार, 5 नवंबर 2022 (12:24 IST)
शिमला। कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में 1 लाख नौकरियां, मुफ्त बिजली समेत कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं।

घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू तथा मनीष चतरथ भी मौजूद थे। पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भाजपा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए।

जानिए घोषणा पत्र की 10 खास बातें...
-कांग्रेस सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में एक लाख सरकारी नौकरी को मंजूरी दी जाएगी। जयराम सरकार द्वारा प्रताड़ित कर्मचारियों के स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे।
-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। विद्युत योजना से प्रभावित परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार की 100 प्रतिशत गारंटी। गांव-गांव तक विद्युत की निर्बाध आपूर्ति होगी सुनिश्चित। बिजली से चलने वाले चूल्हे को बढ़ावा देने के लिए लागू होगी नई योजना। 
-भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रशासन का वादा करते हुए घोषणापत्र में कहा गया है कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 6 महीने में लिए गए सभी निर्णयों की समीक्षा की जाएगी।
-सरकार ने प्रदेश की समस्याओं को हल करने की जगह उन्हें और बढ़ा दिया है। प्रदेश को महंगाई की आग में झोंक दिया है। प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस संकल्पित है।
-हर कैटेगरी के सेब के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य तय की जाएगी।
-सरकार ने GST की आग में बागवानों को भी झोंका है। उनकी बागवानी में लागत ज्यादा बढ़ गई है। इस समस्या से लड़ने के लिए कांग्रेस बागवानों के साथ है।
-भानुपल्ली-बिलासपुर रेल परिवोजनाओं को से जल्द से जल्द पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे।
-कांग्रेस पार्टी हिमाचल के हर टैक्सी ड्राइवर के साथ खड़ी है। टैक्सी परमिट की अवधि 10 की जगह 15 साल की जाएगी।
-स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाएगी।
-सोलन में फूड प्रोसेसिंग पार्क का होगा गठन।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख