कवि‍ता: क्वारंटाईन और दीवारें

Webdunia
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (15:13 IST)
-ऋचा दीपक कर्पे,

कितना कुछ कहना चाहती हैं
और कितना कुछ सुनना चाहती हैं
ये दीवारें..!

इन्हीं का सहारा लेकर
वे नन्हे कदम पहली बार चले थे..
इन्ही दीवारों के पीछे
चुपके-से दो दिल मिले थे!
दीवारों ने सुनी थी वो प्यार भरी बातें
भावनाओं की डोर में उलझे
वे रिश्ते वे नाते..!

बचपन में इनके सहारे
हमने ताश के महल बनाए
गुड्डे-गुडियों के घर सजाए
इन्ही से टिक कर बूढ़ी हड्डियों ने
अपनी यादें बांटीं, अनुभव सुनाए
इन्हीं पर सजावटें कर जन्मदिन मनाए,
शहनाइयां गूंजी,शादी के मंडप लगाए
और बंदनवार गाए ।

दीवारों ने भी कभी
हंसी के ठहाके सुने थे,
इन्हीं के घेरे में
हमने अपने सपने बुने थे।
हर जश्न सारे त्योहार साथ मनाये थे,
होली के रंग बिखेरे थे,
दीपावली के दिये जलाए थे।

स्वागत गीत गए थे दीवारों ने
जब दुल्हन पहली बार घर आई थी
और फूट फूटकर रोईं थी
जब घर की लाड़ली की बिदाई थी..।

हंसी की फुहारों से, प्यार भरी मनुहारों से
गूंज उठती, जी उठती थी दीवारें !
आज कितनी अकेली हैं ये
अपने मन की किसे कहें,
किसको पुकारें??

हम तो बस दुनियादारी में उलझे पड़े हैं,
हजारों समस्याओं के बीच खडे़ हैं!
अब हम इन दीवारों को
अपने सुख-दुःख कहां सुनाते हैं?
शादी हो, या जश्न हो जन्मदिन का
अब हर खुशी बाहर ही मनाते हैं।

छुट्टियां लगते ही
दीवारों के मन में एक आस जगती है
अब ये सब घर पर रहेंगे
कुछ मेरी सुनेंगे, कुछ मुझसे कहेंगे..
लेकिन छुट्टियां लगते ही
इन दीवारों को ताले में कैद कर...
हम निकल पड़ते हैं कभी झीलों-पहाड़ों
तो कभी समुंदर के किनारों पर...

कितने समय बाद
हमने इन दीवारों के साथ
अपना वक्त बिताया है!
फिर से लगी हैं
शतरंज की बाजियां, कैरम के दाव
और बिखरे हैं ताश के रंग!
पुरानी तस्वीरें देख यादें बाट रहें हैं
हम फिर इन दीवारों के संग।

खुश हैं ये दीवारें
कि आज पूरा दिन हमारे नाम है,
न कोई जल्दी, न कोई हड़बड़ी
बस आराम ही आराम है।
माना आज हर तरफ सन्नाटा है,
कठिन समय, मुश्किल घड़ी है
लेकिन "क्वारंटाईन" के इस संकट में
दीवारें फिर हंस पड़ी हैं..!

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड

अगला लेख