कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से निराशाजनक: खेल मंत्री मांडविया ने रोहित पर टिप्पणी की आलोचना की

WD Sports Desk
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (12:38 IST)
Rohit Sharma Champions Trophy : खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस के स्तर पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर निशाना साधते हुए इसे ‘बेहद शर्मनाक’ और ‘पूरी तरह से दयनीय’ करार दिया। शमा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद रोहित की फिटनेस पर कप्तानी पर सवाल उठाया था।
 
मांडविया ने X पर लिखा, ‘‘ कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जिंदगी को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘इन पार्टियों के नेताओं द्वारा खिलाड़ी के शरीर को लेकर की गई टिप्पणी और टीम में जगह को लेकर उठाए गए सवाल न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है।’’
 
खेल मंत्री ने कहा, ‘‘ इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।’’

<

Congress and TMC should leave sportspersons alone as they are fully capable of handling their professional lives.

Remarks made by leaders from these parties, indulging in body shaming and questioning an athlete’s place in the team, are not only deeply shameful but also outright…

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 3, 2025 >
शमा (Shama Mohamed) ने ‘X’ पर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल खड़ा कर दिया।
 
कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया है और पार्टी ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा।
 
शमा ने अब डिलीट कर दिए गए अपनी पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।’’
 
उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी (Unimpressive) कप्तान।’’

ALSO READ: क्या रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले में देंगे अपनी फिटनेस से जवाब?


 
इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी शमा की आलोचना की।
 
प्रसाद ने एक्स पर लिखा, ‘‘रोहित ने कप्तान के तौर पर बहुत गरिमा बनाए रखी है। उन्होंने आठ  महीने पहले हमें टी20 विश्व कप में जीत दिलाई थी। आईसीसी टूर्नामेंट के बीच में उन्हें बॉडी शेमिंग (शरीर पर नकारात्मक टिप्पणी करना बिल्कुल दयनीय और अनुचित है।’’
 
 प्रसाद ने कहा, ‘‘इतने सालों तक अपने कौशल और नेतृत्व के माध्यम से इनती उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति के लिए कुछ सम्मान होना चाहिए।’’
 
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने शमा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है , एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ‘ओछा’ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

<

It's very unfortunate that this kind of remark for our captain (Indian cricket team captain Rohit Sharma) has come from a person who is on a responsible post, especially at a time when Team India is playing an ICC tournament and the team is all set to play the semi-final match:… pic.twitter.com/IIrs5mCdST

— ANI (@ANI) March 3, 2025 >
सैकिया ने पीटीआई से कहा ,‘‘ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा ओछा बयान दे रहा है, जब टीम इतना महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है। इससे व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और नतीजे सामने हैं। उम्मीद है कि लोग प्रचार पाने के लिये राष्ट्रहित को ताक पर रखकर इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आएंगे।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख