वरुण चक्रवर्ती सीमित ओवरों के क्रिकेट में विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब: मुरली विजय

WD Sports Desk
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (19:21 IST)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर रहे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि कैरम बॉल और फ्लिपर पर अपने नियंत्रण के कारण यह रहस्यमयी स्पिनर विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर है। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक जो दो मैच खेले हैं उनमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में लिए गए 5 विकेट भी शामिल हैं। भारत रविवार को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा जिसमें चक्रवर्ती की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

<

VIDEO | Here what former India batter Murali Vijay said about Varun Chakaravathy's recent performance in the ICC Champions Trophy.

"He is on the verge of becoming a world-class bowler in ODIs and T20s because it is a very rare commodity to bowl the carrom balls and flippers and… pic.twitter.com/3FNRhP4zLB

— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025 >
विजय ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह वनडे और टी20 में विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब है क्योंकि बहुत कम ऐसे गेंदबाज है जो पूरे नियंत्रण के साथ कैरम बॉल और फ्लिपर करते हैं। उसे गेंदबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है।’’
 
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल में कहा था कि चक्रवर्ती अब मानसिक रूप से अधिक मजबूत खिलाड़ी बन गया है और किसी भी तरह की स्थिति में शांत बना रहता है। विजय का मानना है कि यह स्वाभाविक प्रगति है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने से मिलती है।


 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह स्वाभाविक प्रगति है जैसे कि अब मैं बात कर रहा हूं उसमें पहले की तुलना में अधिक लय आ गई है। जिंदगी इसी तरह से आगे बढ़ती है। भारत की तरफ से खेलना हम सभी के लिए विशेष होता है और एक बार जब आपको यह मौका मिलता है तो आप उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हो।’’
 
विजय ने कहा, ‘‘आप इन अवसरों का फायदा उठाकर अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हो। वरुण ने अपने संक्षिप्त करियर में अभी तक यही किया है। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उसका करियर लंबा चलेगा। मेरी तरफ से उसे शुभकामनाएं।’’
 
भारत की तरफ से 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विजय को उम्मीद है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगा। भारत को फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है।

<

VIDEO | Here’s what former India batter Murali Vijay said about team India's performance in the ongoing ICC Champions Trophy and their chances to lift the trophy on Sunday.

"Indian cricket team is playing a great brand of cricket now and all the players are in form and looking… pic.twitter.com/Qk6L9C6mkI

— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025 >
विजय ने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो भारतीय क्रिकेट टीम कई वर्षों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फिट दिख रहे हैं। (चैंपियंस ट्रॉफी) फाइनल महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा। हमारी टीम अभी तक अजेय रही है और अगर हम चैंपियन बनते हैं तो यह शानदार होगा।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

अगला लेख