मुख्‍यमंत्री चौहान के कोरोनावायरस संक्रमित होने पर उठते सवाल

Webdunia
शनिवार, 25 जुलाई 2020 (14:33 IST)
-वेबदुनिया डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। खुद मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए अपील की कि जो लोग उनसे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करवा लें और मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं।

मुख्यमंत्री का कोरोना पॉजिटिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पहला बड़ा सवाल यह है कि आखिर सिस्टम में कहां चूक हो गई, जिससे कि प्रदेश के मुखिया ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री निवास या मंत्रालय में कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस के पालन में ऐसी चूक आखिर कैसे हो गई कि मुख्यमंत्री ही संक्रमण की चपेट में आ गए। राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय समेत अन्य कांग्रेसियों ने इस पर सवाल उठाए हैं।

सवाल यह भी हैं कि राजनेता और सियासी दल कोरोना काल में भी क्या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं या उस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में जबकि भोपाल इस वक्त कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है तब क्या राजनीतिक दलों को अपने राजनीतिक कार्यक्रमों पर विराम नहीं लगा देना चाहिए या ऐसे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन पूरी सख्ती से करना चाहिए।

सवाल यह भी है कि प्रदेश के जनता से कोविड-19 की गाइडलाइन के अपील करने वाले जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग क्या काम के दबाव या लोगों की समस्याओं को सुलझाने में एक तरह से जाने-अनजाने में खुद गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। जब प्रदेश में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो चुका है तब ऐसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग, जिनके कंधों पर प्रदेश की सात करोड़ से अधिक जनता का भार है क्या उनको अतिरिक्त सतर्कता नहीं बरतनी चाहिए?

शिवराज सिंह चौहान से पहले उनके कैबिनेट सहयोगी और सहाकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 22 जुलाई को जिस दिन अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उसी दिन वह मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे।
 
इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और मंत्री अरिवंद भदौरिया एक साथ राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने राजकीय विमान से लखनऊ गए थे। अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीडी शर्मा और सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई, लेकिन मुख्यमत्री चौहान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि चौहान कैसे संक्रमण की चपेट में आए।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

रुपया ऑल टाइम लो पर बंद, 13 पैसे लुढ़ककर 84.73 प्रति डॉलर पर

Share Market : तेजी के साथ हुआ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

cancer : अब कैंसर का लगेगा जल्द पता, नई तकनीक वाले रिसर्च सेंटर की हुई शुरुआत

पूर्व CM सुखबीर बादल को सजा, वॉशरूम और जूठे बर्तन करेंगे साफ

अगला लेख