भारत पाकिस्तान युद्ध: POK को अब क्यों कहते हैं POTL और POJK, क्या है COTL?

WD Feature Desk
गुरुवार, 8 मई 2025 (12:43 IST)
LOC And POJK: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसका बदला दिया है। इसी संदर्भ में अब लोग जानना चाहते हैं कि यह POTL, POJK और COTL क्या है। यदि भारत POK को अपने कब्जे में लेता है तो लद्दाख के पास कौन सा हिस्सा रहेगा और जम्मू एंड कश्मीर के पास कौन सा। इसके लिए जानना होगा संपूर्ण क्षेत्र के भूगोल को जिसे भारत सरकार ने धारा 370 को हटाने के बाद नए रूप में संदर्भित किया है।

इतिहास
POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और COK यानी चायना अधिकृत कश्मीर लेकिन जब तक धारा 370 नहीं हटाई गई तब तक यह माना जाता था कि यह संपूर्ण क्षेत्र कश्मीर का है। धारा 370 को हटाने के बाद और लद्दाख को एक अलग राज्य बनाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाई है। चीन और पाकिस्तान ने भारत के एक बहुत बड़े भूभाग पर कब्जा कर रखा है। कश्मीर और लद्दाख के आधे क्षेत्र पर पाकिस्तान का कब्जा है। इसमें से पाकिस्तान ने एक छोटा हिस्सा चायना को मार्च 1963 में गिफ्ट में दिया था, जिसे शक्सगाम घाटी कहा जाता है। चाइना को गिफ्ट देने के बाद पाकिस्तान ने 2009 में बचे हुए पीओके के 2 टुकड़े कर दिए। एक का नाम गिलगित-बाल्टिस्तान (नार्दन एरिया), तो दूसरे का नाम आजाद कश्मीर रखा। दूसरी ओर 1962 के युद्ध में चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल, सिक्किम और अरुणाचल के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर कर लिया था, जिसे अब अक्साई चीन कहा जाता है। आओ जानते हैं कि POTL, POJK और COTL किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है।

धारा 370:
धारा 370 के हटने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू और कश्मीर का विभाजन हुआ, भारत को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम से दो नए केंद्र शासित प्रदेश मिल गए। अब पाकिस्तान के कब्जे वाले जो हिस्से थे उसके भी दो भाग हो गए पहला भाग POJK यानी पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर और दूसरा POTL यानी लद्दाख के पाकिस्तान अधिक्रांत क्षेत्र। दूसरी ओर चीन अधिकृत क्षेत्र को COTL कहते हैं यानी लद्दाख के चीन अधिक्रांत क्षेत्र जिसमें अक्साई चिन और शक्सगाम घाटी शामिल हैं।
 
पाकिस्तान का कब्जा: पाकिस्तान ने POJK के मीरपुर, मुजफ्फराबाद सहित 13,297 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर कर रखा है तो दूसरी और उसने POTL के गिलगित और बाल्टिस्तान सहित कुल क्षेत्रफल लगभग 64817 वर्ग किमी पर कब्जा कर रखा है। यानी अनुमानित रूप से कुल 78114 किमी क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है।
 
चीन का कब्जा: लद्दाख के चीन अधिक्रांत क्षेत्र (COTL) में अक्साई चिन और शक्सगाम घाटी का कुल क्षेत्रफल लगभग 37,555 वर्ग किमी से अधिक बताया जाता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : उपरोक्त लेख में क्षेत्रफल के आंकड़ें इंटरनेट से प्राप्त जानकारी पर आधारित है जिसकी पुष्‍टि वेबदुनिया नहीं करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

नागपुर हिंसा के पीछे की सोच को समझना होगा

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

सभी देखें

समाचार

भारत में 30 फीसदी से अधिक लड़कियों और 13 फीसदी लड़कों ने 18 साल से कम उम्र में झेला यौन उत्पीड़न

Operation Sindoor से बढ़ा तेजप्रताप यादव का जोश, देश के लिए देना चाहते हैं जान, बोले मैं भी पायलट...

Operation sindoor : राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद

अगला लेख