इंदौर में 3 ट्रांसवुमन की सरेआम पिटाई, दूसरी तरफ शराब पीने से रोका तो इंस्पेक्टर को पीटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (19:30 IST)
इंदौर में दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। एक तरफ इंदौर में 3 ट्रांसवुमन को सरेआम पीटने और उनके सिर के लंबे बाल काटकर उन्हें बेइज्जत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ शराब पीने से मना करने पर बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का के साथ चार युवकों ने मारपीट की। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अरविंदो अस्पताल के पास हुई। आरोपियों ने न सिर्फ एसआई के साथ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें जबरन माफी मांगने पर मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ट्रांसवुमन की पिटाई : पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृतीय लिंग के लोगों के एक समूह ने 19 से 22 साल के बीच की उम्र वाली तीन ट्रांसवुमन के साथ शहर के राजबाड़ा क्षेत्र में 25 जनवरी को मारपीट की, जब वे वहां खरीदारी के लिए गई थीं। उन्होंने शिकायत में बताया कि इस समूह ने ट्रांसवुमन द्वारा महिलाओं की तरह श्रृंगार करने पर आपत्ति जताते हुए उनसे पूछा कि वे असली ट्रांसजेंडर हैं या नकली?

एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने तीनों ट्रांसवुमन के कपड़े उतारने की कोशिश की। उनके साथ मारपीट करते हुए उनके सिर के लंबे बाल काट दिए गए। जिला ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सदस्य निकुंज ने कहा कि शहर की तीन ट्रांसवुमन के साथ हुई इस घटना को तृतीय लिंग के उन लोगों ने अंजाम दिया जो महिला की वेश-भूषा में रहते हैं और पारंपरिक रूप से नेग मांगकर गुजारा करते हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय की कार्यकर्ता संध्या घावरी ने कहा कि समाज बदल गया है। ट्रांसजेंडर समुदाय के कई युवा अब नेग मांगकर गुजारा नहीं करते। वे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं।

जीप में शराब पीते पकड़ा तो पीटा : यह घटना उस वक्त हुई जब थार जीप में सवार आरोपी विकास और उसके तीन साथी शराब पीते हुए पकड़े गए। एसआई तेरेश्वर इक्का ने जब उन्हें रोका, तो वे नशे की हालत में विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने एसआई का बैच और वायरलेस सेट भी छीन लिया और उन पर हमला कर दिया। विकास और उसके साथियों ने एसआई को जबरन अपनी जीप में बैठाकर मजदूरों के सामने माफी मंगवाई और उन पर वसूली का आरोप भी लगाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मारपीट के दौरान एसआई ने वायरलेस सेट पर कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। वहीं, सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर उनकी मदद करने से बचते रहे। इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

Ravinder Singh Negi : रविंदर सिंह नेगी की प्रोफाइल, PM मोदी ने छुए पैर, क्या पटपड़गंज में फहरा पाएंगे BJP की विजयी पताका

Delhi Election : भाजपा और AAP ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप

LIVE: Delhi Exit Poll में दिल्ली में किसकी सरकार? जानिए क्या कहते हैं एक्जिट पोल

अब गाना गाकर सावधान करेगी इंदौर पुलिस, बताएगी कैसे बचे डिजिटल फ्रॉड से?

LIVE: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान, सीलमपुर सीट पर हंगामा

अगला लेख