65 साल के बुजुर्ग ने ADM के कैबिन में पिया एसिड, मौत, ये थी वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 जून 2025 (11:41 IST)
इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने ADM के कैबिन में एसिड पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वो कलेक्टर कार्यालय में शिकायत लेकर आया था। मृतक का नाम करण चौहान है। उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि बुजुर्ग करण चौहान की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत लेकर वे कई बार कलेक्टर के पास पहुंचे, लेकिन कई चक्कर लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी से तंग आकर उन्होंने एडीएम के कैबिन में ही एसिड पी लिया। हालांकि घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला पूरी तरह से साफ हो सकेगा।

क्यों पिया एसिड : बताया जा रहा है कि देपालपुर क्षेत्र के लिलेंडीपुरा में उसकी 2.25 बीघा जमीन है। जिस पर पांच लोगों ने कब्जा कर रखा है। वह उसकी शिकायत लेकर कई बार कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कर चुके थे। मंगलवार को फिर वे जनसुनवाई में पहुंचे। इसके बाद वह एडीएम राजेंद्र रघुवंशी के केबिन में पहुंचे और अपना शिकायती आवेदन दिया। कई बार शिकायतों के बावजूद कब्जा न मिलने से दुखी करण अपने साथ एसिड की बोतल लाए थे। उन्होंने केबिन में ही ढक्कन खोला और एसिड गटक लिया। यह देख स्टाफ के कर्मचारी सकते में आए गए। तत्काल करण को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन रात को करण की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब डॉक्टर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करेंगे और मौत के कारणों का पता लगाएंगे।

कोरे स्टाम्प पर करा लिए थे हस्ताक्षर : करण अपने साथ जो शिकायती आवेदन लाए थे। उनमें पांच लोगों को उल्लेख है। करण ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे 2.25 बीघा जमीन पट्टे पर मिली है, लेकिन पांच साल पहले पांच लोगों ने धोखे से कोरे स्टाम्प पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए और जमीन पर खुद कब्जा कर लिया। वे उस जमीन पर खेती भी नहीं करने दे रहे थे।
Edited ; by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख