आबकारी अधिकारी के यहां छापे में मिली दो करोड़ से अधिक की संपत्ति

Webdunia
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (23:20 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को धार जिले में जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के इंदौर, रतलाम और धार स्थित छह ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की है। चंद्रावत के आधिपत्य से अब तक लोकायुक्त पुलिस को दो करोड़ रुपए से अधिक की सम्पति की जानकारी मिली है।


विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि आज सुबह छह बजे लोकायुक्त पुलिस की छह टीमों ने चंद्रावत के छह ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। लोकायुक्त पुलिस ने चंद्रावत और उनके परिवार के आधिपत्य के इंदौर के विजय नगर के स्कीम नंबर 74 स्थित घर, सयाजी होटल और स्टार चौराहा स्थित दोनों पेट्रोल पम्प, जावरा स्थित वेयर हाउस और रतलाम जिले के कालूखेड़ा स्थित उनके पैतृक घर पर दस्तावेज खंगाले।

इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने चंद्रावत का धार स्थित शासकीय कार्यालय सील कर दिया। सोनी के अनुसार, आरोपित के आधिपत्य से अब तक सवा करोड़ रुपए की ज्वेलरी, 40 लाख रुपए की महंगी घड़ियां, साढ़े 12 लाख रुपए नकदी, साढ़े 12 लाख रुपए की सावधि बचत (एफडी), छह बैंक खाते, दो बैंक लॉकर, इंदौर के बंसी ट्रेंड सेंटर में एक दुकान, बीसीएम हाइट में एक फ्लैट, स्कीम नंबर 140 में एक भूखंड और कई बीमा पॉलिसियां मिली हैं, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक है।

विभागीय सूत्रों ने बताया आरोपित चंद्रावत की विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति लगभग 16 वर्ष पूर्व उनके पिता के महू में एक अपराधी के साथ मुठभेड़ में शहीद हो जाने के बाद हुई थी। इसके बाद शहीद पिताजी के नाम से चंद्रावत की मां ने एक पेट्रोल पम्प शुरू किया था। इसके कुछ वर्षो बाद चंद्रावत ने दूसरा पेट्रोल पम्प अपनी पत्नी के नाम से शुरू किया था। लोकायुक्त पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख