इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 मई 2025 (14:01 IST)
पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्‍योति मल्‍होत्रा ने इंदौर और उज्‍जैन की भी यात्रा की थी। बताया जा रहा है कि यह विजिट उसने करीब एक साल पहले की थी। हालांकि इन दोनों ही शहरों के किसी तरह के वीडियो और फोटो उसने शेयर नहीं किए।

क्‍यों सीक्रेट रखी इंदौर उज्‍जैन की यात्रा : जांच एजेंसी हैरान है। जांच एजेंसी में वेबदुनिया के विश्‍वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्‍योति एक साल पहले इंदौर आई थी इसके बाद वो उज्‍जैन गई थी। सूत्रों ने बताया कि लेकिन ज्‍योति ने इन दोनों ही शहरों की यात्रा के कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर नहीं किए। अधिकारियों को इस बात की हैरानी है कि यूट्यूबर होने के बावजूद उसने इंदौर उज्‍जैन के फोटो वीडियो क्‍यों पोस्‍ट नहीं किए।

सिर्फ आने जाने का वीडियो डाले : हालांकि उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रेवल विथ जो' पर इससे जुड़े वीडियो भी मौजूद हैं। पहला वीडियो 23 मार्च 2024 को हिसार से उज्जैन तक की ट्रेन यात्रा का है, जबकि दूसरा वीडियो 26 मार्च 2024 को इंदौर से दिल्ली तक की बस यात्रा का है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इन दोनों शहरों में कई प्रमुख पर्यटन स्थल होने के बावजूद ज्योति ने केवल इन शहरों में आने और जाने के वीडियो ही डाले हैं।

महंगी लाइफ स्‍टाइल भी जांच के घेरे में : बता दें कि ज्‍योति की लाइफ स्‍टाइल पर भी एजेंसी की नजर है। उसकी बाली यात्रा और महंगी लाइफस्टाइल भी जांच के घेरे में है। इंटरनेट पर उसकी लाइफस्‍टाइल काफी ग्‍लेमरस नजर आती है। कई देशों की यात्रा वो कर चुकी है। उसकी दोस्‍ती पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के व्यक्ति से थी। उसी के माध्यम से वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति का संपर्क सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से था। उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल और पाकिस्तानी एवं चीनी वीजा तुरंत मिल जाने के कारण वह जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई थी। इतना ही नहीं, उसने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ भी एक वीडियो साझा किया था, जिससे एजेंसियों को यह शक हुआ कि एक आम भारतीय यूट्यूबर पाकिस्तान की शीर्ष राजनीतिक शख्सियत तक कैसे पहुंची। उसकी महंगी लाइफस्‍टाइल और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को देखते हुए जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि उसे किसी से फंडिंग मिल रही थी। उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों को खंगाला जा रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी

अगला लेख