इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 मई 2025 (14:01 IST)
पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्‍योति मल्‍होत्रा ने इंदौर और उज्‍जैन की भी यात्रा की थी। बताया जा रहा है कि यह विजिट उसने करीब एक साल पहले की थी। हालांकि इन दोनों ही शहरों के किसी तरह के वीडियो और फोटो उसने शेयर नहीं किए।

क्‍यों सीक्रेट रखी इंदौर उज्‍जैन की यात्रा : जांच एजेंसी हैरान है। जांच एजेंसी में वेबदुनिया के विश्‍वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्‍योति एक साल पहले इंदौर आई थी इसके बाद वो उज्‍जैन गई थी। सूत्रों ने बताया कि लेकिन ज्‍योति ने इन दोनों ही शहरों की यात्रा के कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर नहीं किए। अधिकारियों को इस बात की हैरानी है कि यूट्यूबर होने के बावजूद उसने इंदौर उज्‍जैन के फोटो वीडियो क्‍यों पोस्‍ट नहीं किए।

सिर्फ आने जाने का वीडियो डाले : हालांकि उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रेवल विथ जो' पर इससे जुड़े वीडियो भी मौजूद हैं। पहला वीडियो 23 मार्च 2024 को हिसार से उज्जैन तक की ट्रेन यात्रा का है, जबकि दूसरा वीडियो 26 मार्च 2024 को इंदौर से दिल्ली तक की बस यात्रा का है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इन दोनों शहरों में कई प्रमुख पर्यटन स्थल होने के बावजूद ज्योति ने केवल इन शहरों में आने और जाने के वीडियो ही डाले हैं।

महंगी लाइफ स्‍टाइल भी जांच के घेरे में : बता दें कि ज्‍योति की लाइफ स्‍टाइल पर भी एजेंसी की नजर है। उसकी बाली यात्रा और महंगी लाइफस्टाइल भी जांच के घेरे में है। इंटरनेट पर उसकी लाइफस्‍टाइल काफी ग्‍लेमरस नजर आती है। कई देशों की यात्रा वो कर चुकी है। उसकी दोस्‍ती पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के व्यक्ति से थी। उसी के माध्यम से वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति का संपर्क सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से था। उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल और पाकिस्तानी एवं चीनी वीजा तुरंत मिल जाने के कारण वह जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई थी। इतना ही नहीं, उसने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ भी एक वीडियो साझा किया था, जिससे एजेंसियों को यह शक हुआ कि एक आम भारतीय यूट्यूबर पाकिस्तान की शीर्ष राजनीतिक शख्सियत तक कैसे पहुंची। उसकी महंगी लाइफस्‍टाइल और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को देखते हुए जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि उसे किसी से फंडिंग मिल रही थी। उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों को खंगाला जा रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव से पहले वोटिंग लिस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग का बड़ा बयान

सोना के भावों में आने वाला है बड़ा उतार-चढ़ाव, नजरें 9 जुलाई पर, कौनसी घटनाएं कर सकती हैं प्रभावित

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

अगला लेख