इंदौर में गोगानवमी के दूसरे दिन मंत्री और अधिकारियों ने थामी झाड़ू, नजारा देख चौंके लोग...

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (19:23 IST)
इंदौर। गोगानवमी के दूसरे दिन आज मंत्री, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने सफाई मित्रों को सम्मान देते हुए खुद झाड़ू थामी। मंत्री से लेकर पूर्व पार्षद, कलेक्टर से लेकर निगम आयुक्त तक को आज अपनी बस्ती में झाड़ू लगाते देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। गौरतलब है कि गोगानवमी के अवसर पर इंदौर में सफाई मित्रों के सम्मान में उन्हें अवकाश दिया जाता है, ताकि वो अपना त्यौहार मना सकें।

स्वच्छता में नंबर वन इंदौर में बुधवार को जब हजारों सफाई मित्र सफाई के लिए नहीं आए, तब प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सड़क पर उतरे। सभी ने पलासिया क्षेत्र में सड़कों और गलियों में झाड़ू लगाई।

ये नजारा देख वहां से गुजरने वाले लोग चौंक गए। बाद में उन्हें इस बात का पता चला कि ये सबकुछ सफाई मित्रों के सम्मान में किया जा रहा है। गौरतलब है कि सफाई मित्र 364 दिन शहर को स्वच्छ रखने के लिए मेहनत करते हैं और जब गोगानवमी का अगला दिन आता है, उस दिन वे अवकाश पर होते हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सालभर में सिर्फ 1 दिन सफाईकर्मी छुट्टी मनाते हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम यह संदेश दें कि हम भी सफाई कर सकते हैं।

प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर के सभी लोगों ने संयुक्त रूप से सफाई के प्रयास किए, जिसका परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन रहा। आज सफाई मित्रों का अवकाश है, हमने प्रण किया है कि हम सभी इंदौर की स्वच्छता को बरकरार रखेंगे।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि मंगलवार को गोगानवमी का त्यौहार था और निगम के सभी सफाई मित्रों के यहां हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है। परंपररागत रूप से गोगानवमी के अगले दिन सफाई मित्रों का अवकाश रहता है, ऐसे में देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर स्वयं सफाई में जुट जाता है।
ALSO READ: क्या है वाटर प्लस सर्वे और कैसे आया इंदौर शहर अव्वल?
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि गोगानवमी के अवसर पर इंदौर में सफाई मित्रों के सम्मान में उन्हें अवकाश दिया जाता है, ताकि वो अपना त्यौहार मना सकें। ऐसे में शहर को स्वच्छ बनाने में सामाजिक संगठन से लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख