Festival Posters

पीएम मोदी दिखा सकते हैं इंदौर मेट्रो को हरी झंडी, 20 से लेकर 80 रुपए तक होगा किराया, जानें कहां चलेगी सबसे पहले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 मई 2025 (12:42 IST)
इंदौर में जल्द ही लोग मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जानकारी सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 20 मई को वर्चुअली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दें कि मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है। कुछ इलाकों में प्रोजेक्‍ट पूरा हो गया है। पहले चरण में कुछ इलाकों में मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद दूसरे रूट पर भी मेट्रो चलाने पर योजना बनेगी।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्धाटन : मेट्रो चलने की खबर के बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को वर्चुअली इसका उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि मेट्रो गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी और दोनों दिशाओं से 50 फेरे लगाएगी। हालांकि इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। फिलहाल सरकार और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम पहले ही मेट्रो को हरी झंडी दे चुकी है और ओके रिपोर्ट सौंप दी है।

गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक : मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक इंदौर मेट्रो की शुरुआत प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक होगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी कुल 50 ट्रिप होंगी। मेट्रो का संचालन गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ किया जाएगा। सुबह 8 बजे से मेट्रो दोनों दिशाओं में चलना शुरू करेगी और रात 8 बजे तक चलेगी। कमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा, जिसकी समयावधि यात्रियों की संख्या के अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकेगी।

क्‍या होगा मेट्रो का किराया : 5 जोन, न्यूनतम 20 और अधिकतम 80 रुपए। बता दें कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराये को पांच जोन में बांटा है। इसके तहत इंदौर मेट्रो के कुल 28 स्टेशन आएंगे। मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए जबकि अधिकतम 80 रुपए तय किया गया है। हालांकि शुरुआत में जो प्रायोरिटी कॉरिडोर चालू होगा, उसमें न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 30 रुपए रखा गया है। किराया निर्धारण जोन के आधार पर किया गया है जिससे यात्रियों को दूरी के हिसाब से भुगतान करना होगा।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कितना रहेगा किराया, कौनसा रहेगा रूट, कैसी रहेगी सुरक्षा, जानिए सबकुछ

थैंक्यू योगी अंकल, UP में भूमाफिया पर जीरो टॉलरेंस, पूर्व मेजर की बेटी को 24 घंटे में मिला मकान

1 फरवरी से सिगरेट-पान मसाला होंगे महंगे, नए साल पर नया टैक्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमतें

CIA का खुलासा, यूक्रेन ने पुतिन के घर पर नहीं किया था हमला

स्वच्छ इंदौर का काला सच: जब ‘सबसे साफ़ शहर’ में पानी ही जान लेने लगे

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में खोकोन दास पर जानलेवा हमला, 13 दिन में हिंदुओं पर हमले का चौथा मामला

स्वच्छ इंदौर में दूषित पानी से मौत पर भड़के औवेसी, कहा- चुल्लू भर पानी में डूब मरें ये लोग

LIVE: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में शीतलहर

डेटा सेंटर नीति से UP बना डिजिटल निवेश का नया केंद्र, 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश और 6 डेटा सेंटर पार्क को मंजूरी

मेरठ में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, स्वदेशी उत्पादों को मिल रही नई पहचान

अगला लेख