मंत्री विजय शाह पर इस्तीफा का बढ़ा दबाव, हाईकोर्ट ने फिर लगाई फटकार, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

विकास सिंह
गुरुवार, 15 मई 2025 (12:32 IST)
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह अब इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। विवादित बयान को लेकर बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद आज विजय शाह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट और सरकार हाईकोर्ट गई, लेकिन दोनों ही जगह से मंत्री विजय शाह को फटकार ही लगी।

जबलपुर हाईकोर्ट के FIR  दर्ज करने के फैसले के खिलाफ आज मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन कोर्ट ने याचिक पर आज सुनवाई से इंकार करते हुए फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट जाने के निर्देश दिए। सुप्रीमकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को समय तय किया है।

जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR  को लेकर आज सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने FIR को सिर्फ खाना पूर्ति बताते हुए FIR की धाराओं को लेकर नाराजगी जताते हुए नए सिरे से FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जस्टिस अतुल श्रीधरन ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोर्ट ने जिन धाराओं को उल्लेख किया, उससे FIR में शामिल नहीं किया गया, इसलिए उन धारओं को शामिल कर फिर से  FIR दर्ज की जाए। वहीं हाईकोर्ट ने पूरे मामले में पुलिस की जांच की निगरानी करने की बात कही जिससे जांच किसी दबाव से प्रभावित नहीं हो।

इससे पहले आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता प्रशांत ने कोर्ट को सूचित किया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पर कोर्ट ने FIR की भाषा को लेकर नाराजगी जातते हुए कहा कि पूरा मामला बयान से जुड़ा तो इसकी पुलिस जांच में इतनी देरी क्यों हो रही है।

क्या है पूरा मामला?-पहलगाम आतंकी हमले के बाद  भारत के ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले  कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था। सोमवार को इंदौर के महू के रामकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इसके साथ मंत्री विजय  शाह ने ऑपरेशन सिंदूर क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए कहा कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा। तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन पहुंचकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान...मान सम्मान...हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज की बहन को पाकिस्तान भेजकर कोई ले सकता है तो...।

मंत्री के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के बयान के स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह पर fir दर्ज करने के आदेश दिए है। जबलपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी को मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद बुधवार रात इंदौर के मानपुर थाने में मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

इस्तीफे के बाद अब क्या कर रहे हैं जगदीप धनखड़, विपक्ष ने भी उठाए थे सवाल

भारत में दर्ज नहीं होते गर्मी से मौत के असली आंकड़े, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

शख्‍स के इस रवैए से नाराज हुई अदालत, लगाया 10000 रुपए का जुर्माना

PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की कोलकाता मेट्रो की सवारी

ट्रंप के आलोचक पूर्व NSA बोल्टन के आवास की FBI ने ली तलाशी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: झारखंड में बारिश से 5 की मौत, जानिए क्या है देशभर में मौसम का हाल?

कौन हैं सर्जियो गोर जिन्हें ट्रंप ने भारत में बनाया अमेरिकी राजदूत?

चमोली के थराली में बादल फटे, मलबे में दबे लोग, कई घर तबाह

LIVE: चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, मलबे में दबे लोग

क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई

अगला लेख