धरती पर आएंगे दैत्याकार Aliens, इंसानों से छिड़ेगा भयानक युद्ध, Time Traveller का दावा

Webdunia
बुधवार, 28 जुलाई 2021 (18:18 IST)
एलियंस और UFO की दुनिया इंसानों के लिए एक रहस्य रही है। इन्हें लेकर एक और सनसनीखेज दावा सामने आया है। अब खुद को टाइम ट्रैवलर (SELF-Proclaimed Time Traveller) कहने वाले एक व्यक्ति ने पृथ्वी पर एलियंस के आने को लेकर भविष्यवाणी की है।

इस व्यक्ति कहना है कि 7 फुट ऊंचे एलियंस अगले साल पृथ्वी पर आएंगे और उनका अमेरिका के साथ युद्ध होगा। यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस दावे के बाद सनसनी फैल गई है। पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं।   
 
‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक (TikTok) यूजर Futuretimetraveller ने एलियंस (Aliens) को लेकर भविष्यवाणी की है। इसमें कहा गया है कि एलियंस मई, 2022 में पृथ्वी का रुख करेंगे और इस दौरान उनका अमेरिका से ‘अंतर-आयामी युद्ध’ होगा। पोस्ट में यूजर ने लिखा है कि पहली बार एलियंस धरती पर 24 मई, 2022 को कदम रखेंगे और काफी कुछ भयानक होगा।
 
तथाकथित टाइम ट्रैवलर में पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे शांति से हमारी धरती पर आते हैं। उनसे हमें कोई खतरा नहीं है। लेकिन, अमेरिका उन पर हमला करता है और कई डाइमेंशन में युद्ध शुरू हो जाता है। वे लगभग 7 फुट 4 इंच के हैं। उनके सिर की खोपड़ी लंबे आकार की है, शरीर का रंग गहरा भूरा है, जबकि बनावट विकृत है। वे हानिकारक नहीं होते हैं लेकिन उत्तेजित होने पर बेहद खतरनाक होते हैं।
 
टाइम ट्रैवलर का कहना है कि अमेरिका एलियंस पर हमला करेगा। भविष्यवाणी वाले इस पोस्ट को अब तक 90,000 से अधिक बार शेयर किया गया है और 2,300 से अधिक लाइक मिले हैं। TikTok यूजर का यह भी कहना है कि आने वाले समय में कई एलियंस धरती पर आम नागरिक के तौर पर भी रहेंगे।
 
तारीख भी बताई : फ्यूचर टाइम ट्रैवलर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'जिसे आप एलियंस कहते हैं, वे अगले साल पृथ्वी पर अपनी पहली उपस्थिति बनाएगा। उन्हें पहली बार देखे जाने की सही तारीख 24 मई, 2022 है।' उसने कहा कि 2491 में कई तरह के एलियंस हैं जो नागरिक समूहों के रूप पृथ्वी पर रहते हैं। इन्हें निरोन कहा जाता है। 

सम्बंधित जानकारी

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख