Israel-Hamas War : हमास के हमले के बाद 12 नेपाली छात्र लापता, घायलों का अस्पताल में किया जा रहा इलाज

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (19:39 IST)
Israel-Hamas War : नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इसराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से लापता हैं और उनके हताहत होने की आशंका है। घायल नेपाली छात्रों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इसराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। इसराइल में सैनिकों समेत कम से कम 350 इसराइली मारे गए हैं और 1900 से अधिक घायल हुए हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। इसराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 1500 घायल हुए हैं।
 
सऊद ने कहा,12 नेपाली छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है और उनके हताहत होने की आशंका है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम के तहत 17 नेपाली छात्र दक्षिणी इसराइल के कुबुज अलुमिम में रह रहे थे। उनमें से दो छात्र सुरक्षित निकलने में सफल रहे और तीन छात्र घायल हो गए।
 
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घायल नेपाली छात्रों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल 4500 नेपाली इसराइल में काम कर रहे हैं वहीं 265 नेपाली छात्र 'सीखो और कमाओ' योजना के तहत विभिन्न कृषि कंपनियों में काम कर रहे हैं।
 
विदेश मंत्रालय ने हमास आतंकवादी समूह द्वारा इसराइल में किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेपाल सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय के अनुसार, नेपाल सरकार ने विदेश मंत्री सऊद की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जिसका उद्देश्य इसराइल में मौजूद नेपाली नागरिकों को बचाना है।
 
सऊद ने रविवार को संसद को बताया, समिति लगातार स्थिति की निगरानी करेगी, नेपाली नागरिकों के सामने आने वाली स्थितियों का मूल्यांकन करेगी, बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्णय लेगी और प्रभावी ढंग से समन्वय एवं सहयोग करेगी। इससे पहले हमास आतंकवादियों के हमले में कम से कम नौ नेपाली नागरिकों के घायल होने की खबर थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सूर्या, क्या शानदार कैच, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनने पर क्या बोले राहुल गांधी

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

हमारी टीम टी20 विश्व कप शानदार अंदाज में घर लाई, PM मोदी ने Video संदेश में दी बधाई

NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा, अरगा नदी पर हादसा

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

दिल्ली में ओखला अंडरपास यातायात के लिए क्यों हुआ बंद, जानिए वजह

MP : विवाद के बाद सरपंच ने की गोलीबारी, महिला की मौत, 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अगला लेख
More