Canada PM Justin Trudeau बोले- सच लाने में सहयोग करे भारत, PM मोदी के साथ हुई बातों का किया खुलासा

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (22:01 IST)
canada PM on India : भारत और कनाडा के बीच जारी तनातनी पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का एक और बयान सामने आया है। ट्रूडो ने कहा है कि 'सच सामने लाने के लिए भारत सहयोग करे। मैं चाहता हूं भारत हमारे साथ मिलकर काम करे।'  कनाडाई पीएम ट्रूडो का कहना है, 'मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं।'
 
पीएम मोदी के साथ क्या हुई बात : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री (मोदी) के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई। इसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया...हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं। हमारे देश में कानून का शासन है। हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे। 
 
भारत ने दिया था कड़ा रिएक्शन : इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। 
ALSO READ: Canada को भारत ने बताया आतंकियों की पनाहगाह, लगाई लताड़, 10 बड़ी बातें
कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला किया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
 
इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का निर्णय लिया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। 
 
इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

पिघल कर 10 से 12 फुट का हुआ अमरनाथ हिमलिंग, 2 माह पहले 22 फुट का था

बिरला ने आपातकाल की लोकसभा में निंदा की, विपक्ष का हंगामा

असम में बाढ़ की हालत में कुछ सुधार, डेढ़ लाख अब भी प्रभावित

अगला लेख