Canada PM Justin Trudeau बोले- सच लाने में सहयोग करे भारत, PM मोदी के साथ हुई बातों का किया खुलासा

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (22:01 IST)
canada PM on India : भारत और कनाडा के बीच जारी तनातनी पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का एक और बयान सामने आया है। ट्रूडो ने कहा है कि 'सच सामने लाने के लिए भारत सहयोग करे। मैं चाहता हूं भारत हमारे साथ मिलकर काम करे।'  कनाडाई पीएम ट्रूडो का कहना है, 'मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं।'
 
पीएम मोदी के साथ क्या हुई बात : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री (मोदी) के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई। इसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया...हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं। हमारे देश में कानून का शासन है। हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे। 
 
भारत ने दिया था कड़ा रिएक्शन : इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। 
ALSO READ: Canada को भारत ने बताया आतंकियों की पनाहगाह, लगाई लताड़, 10 बड़ी बातें
कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला किया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
 
इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए थे। इस पर भारत ने कड़ा रिएक्शन दिया था। कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का निर्णय लिया तो भारत ने भी तत्काल कनाडा के राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया। 
 
इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई। भारत ने कनाडा पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख