CM मोहन यादव ने यूनिक्लो को किया आमंत्रित, मध्यप्रदेश में कर सकता है बड़ा निवेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (17:12 IST)
Chief Minister Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कपड़ों की खुदरा विक्रेता कंपनी यूनिक्लो ब्रांड को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए बुधवार को आमंत्रित किया। यादव ने टोक्यो के मिनातो-कु में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेईटीआरओ) के चेयरमैन सुसुमु काटाओका और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर व्यापक चर्चा की। बैठक के दौरान, जेईटीआरओ को मुख्यमंत्री ने राज्य में एक कार्यालय स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। यादव ने कहा, मध्य प्रदेश में मोटर वाहन और टायर विनिर्माण उद्योग में अपार संभावनाएं हैं, जो इसे औद्योगिक निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
 
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, जेईटीआरओ ने कहा कि आगामी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ जापान की कंपनियों के लिए मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को समझने और साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक बेहतरीन मंच होगा। जेईटीआरओ इस आयोजन में तथा जापान की और कंपनियों को आमंत्रित करने व निवेश सहयोग बढ़ाने में सहायता करेगा।
ALSO READ: CM मोहन यादव का जापान दौरे का दूसरा दिन, जापान के उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश पर दिखाई रुचि, जेट्रो खोलेगा कार्यालय विदेश मंत्रालय
मुख्यमंत्री ने जापान यात्रा के दूसरे दिन लगातार बैठकें की कंपनी प्रमुखों के साथ बातचीत की। उन्होंने कपड़ों की खुदरा विक्रेता कंपनी यूनिक्लो के संस्थापक तदाशी यानाई के साथ लंबी बातचीत की।तदाशी अमेरिका में इस्तेमाल किए गए अपने मॉडल को दोहराना चाहते हैं, जहां उन्होंने कपास की खेती तथा उत्पादन में छोटे किसानों को शामिल किया है।
 
मुख्यमंत्री ने उनका और यूनिक्लो ब्रांड का मध्य प्रदेश में स्वागत किया और इस सहयोग के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की। तदाशी वैश्विक व्यापार जगत में एक सम्मानित नाम है और उनके साथ गहरा सहयोग राज्य तथा ब्रांड दोनों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद होगा।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड 'Yousta' का पहला कदम, युवाओं को मिलेगा ट्रेंडी और किफायती फैशन
मध्य प्रदेश समूचे भारत में बेहद दुर्लभ अद्वितीय प्राकृतिक रूप से रंगीन कपास का एकमात्र उत्पादक भी है। उसके पास खेती के लिए विशाल भूमि, अच्छी श्रम नीतियां और शांतिपूर्ण श्रमिक संघ हैं साथ ही कपास की खेती के लिए आवश्यक पानी की अच्छी उपलब्धता भी है।
 
यादव ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोहेई हारा से भी मुलाकात की और मध्य प्रदेश में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, व्यापार समर्थन तथा युवा रोजगार पहल में जापान की विशेषज्ञता पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अलग से दी जानकारी में बताया, हमारी चर्चा मध्य प्रदेश में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के उद्यमों, खासकर बुनियादी ढांचे और जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्रों में जेआईसीए के संभावित योगदान पर केंद्रित थी।
ALSO READ: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति
टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) शुइची इशिबाशी सहित विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर गहन चर्चा की।
 
यादव ने कहा, मैंने अधिकारियों को ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया, जो 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मध्य प्रदेश में मोटर वाहन और टायर विनिर्माण उद्योग में अपार संभावनाएं हैं, जो इसे औद्योगिक निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख