आतंकी सईद को भरोसा नहीं, चीन उसे पाकिस्तान से बाहर करने की सलाह दे सकता है

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (12:53 IST)
कराची। प्रमुख अंग्रेजी दैनिक द हिंदू के पाकिस्तान स्थि‍त संवाददाता मुबाशिर जैदी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग चाहते हैं कि जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को किसी पश्चिम एशियाई देश में भेज दिया जाए ताकि पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर पड़ने वाले दबाव को फिलहाल कम किया जा सके। विदित हो कि यह बात चीनी राष्ट्रपति ने पिछले माह बोआओ फोरम में पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से कही।
 
जानकार सूत्रों को सईद को इसका भरोसा नहीं हुआ कि शी ने यह बात अब्बासी से कही है। 'चीन में फोरम के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और शी के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई थी जिसमें सईद मामले से निपटने की रणनीति पर विचार किया गया था। शी का मानना है कि सईद को सुर्खियों से दूर रखने के लिए उसे पश्चिम एशिया के किसी देश में भेज दिया जाए। कहा जाता है कि अब्बासी ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए अपने कानूनी सलाहकार से विचार विमर्श किया है   
 
विदित हो कि 31 मई को अब्बासी को पद त्याग करना है और जुलाई अंत तक देश में आम चुनाव होने हैं। इस बीच जमात उद दावा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अमेरिका और भारत के दबाव के चलते सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 
 
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को कराची में इफ्तार के बाद सईद ने कुछ प‍त्रकारों से बात की लेकिन सईद को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ कि चीन भी उस पर प्रतिबंध लगाने या किसी दूसरे देश में भेजे के पक्ष में है। लेकिन उसने माना कि सुपर पॉवर चीन, पाकिस्तान पर इस तरह का दबाव डालने में समर्थ है। पर सईद ने इस बात से इनकार किया कि जमात उद दावा के भविष्य को लेकर कोई सरकारी अधिकारी उससे हाल के सप्ताहों में मिला है।
 
पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल सईद को करीब नौ महीनों तक नजरबंद करके रखा था लेकिन लाहौर हाई कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को उसे रिहा करना पड़ा था। इस वर्ष की शुरुआत में जमात को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया गया था। कहा जाता है कि जमात को इंडोनेशिया से आर्थिक मदद मिलती थी और यह जानकार इंडोनेशिया ने इस आशय की जानकारी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को दी थी। 
 
इसके बाद ही पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया गया था जो कि आतंकवादियों की मदद करते हैं। पाकिस्तानी राष्ट्रपति के एक अध्यादेश जारी करने के बाद संघीय सरकार ने जमात की सारी चल, अचल सम्पत्तियों को फ्रीज कर दिया था। लेकिन पाक गृह मं‍त्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि जमात और इसकी धर्मार्थ संस्था, फलक ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पर जारी किए गए इस आदेश को रोक दिया गया था।    
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भारत में महिलाएं क्या सांसद बनने पर भी सुरक्षित नहीं

हरियाणा के नुंह में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग, 8 की मौत

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख