रूस में कोरोना का कहर जारी, 1200 से ज्यादा की मौत, जर्मनी में 50 हजार नए केस

Webdunia
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (20:53 IST)
मॉस्को/बर्लिन। रूस में कोरोनावायरस (Coronavirus) कहर फिर से जारी है और दूसरे दिन भी 40 हजार से अधिक नए मामले आए और 1200 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। दूसरी ओर, जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 
 
रूस के संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40 हजार 123 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1235 मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 89 लाख 92 हजार 595 हो गया है, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 52 हजार 926 हो गई है। 
 
इसी अवधि में 3 हजार 345 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिसके साथ ही देश में अब तक 77 लाख 20 हजार 962 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा संक्रमित : दूसरी ओर, कोरोना महामारी की चौथी लहर का प्रकोप झेल रहे जर्मनी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 50,000 से अधिक संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। जर्मनी के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने शुक्रवार को घोषणा की कि संक्रमण के मामलों में फिर से हो रही वृद्धि के बीच लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
 
स्पान ने कोरोना के बढ़ते मामलों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही जारी रहा तो दैनिक वृद्धि हर दो सप्ताह में दोगुनी हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना टेस्ट की संख्या को तेजी से बढ़ाना होगा, इसलिए हमने नागरिकों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख