PM मोदी के 3 घंटे के शो 'Howdy Modi' के लिए सजा ह्यूस्टन, जानिए खास 10 बातें

Webdunia
रविवार, 22 सितम्बर 2019 (14:50 IST)
ह्यूस्टन। दुनियाभर की निगाहें एनआरजी स्टेडियम में आज रविवार को होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर हैं। इस मंच पर दुनिया के दो बड़े नेता एकसाथ मंच पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करेंगे। एक गैरसरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने समारोह का आयोजन किया है। जानिए हाउडी मोदी से जुड़ीं खास 10 बातें-
ALSO READ: Howdy Modi : मोदी से पहले ट्रंप करेंगे इमरान से मुलाकात
1. स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत 50,000 उत्साही भारतीय प्रवासी करेंगे। यह समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो अमेरिका के बड़े स्टेडियमों में से एक है।
 
2. कार्यक्रम का नाम 'हाउडी' मोदी रखा गया है। इस 'हाउडी' का मतलब विशेष है। 'हाउडी' शब्द का प्रयोग 'आप कैसे हैं?' के लिए किया जाता है। 'हाउडी' का मतलब होता है, हाउ डू यू डू? (आप कैसे हैं?)। दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।
ALSO READ: #HowdyModi में ट्रंप-मोदी के साथ आने से किसे क्या हासिल होगा
3. टेक्सास इंडिया फोरम ने कहा कि कार्यक्रम 90 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'वीवन : द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी' से शुरू होगा। इसमें 400 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
 
4. इसके बाद 'Shared Dreams, Bright Future' सेशन होगा जिसका फोकस भारत-अमेरिका के रिश्तों और सफलताओं पर होगा।
ALSO READ: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए कश्मीरी पंडित, 370 हटाने पर हाथ चूमकर कहा- धन्यवाद
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हाउडी मोदी कार्यक्रम का 3 भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा। हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।
 
6. एक ही मंच पर मोदी और ट्रंप के होने से वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ेगी। इस कार्यक्रम से पाकिस्तान को सख्त संदेश जाएगा कि कश्मीर मसले पर उसे 'किसी का साथ नहीं' मिलने वाला है।
ALSO READ: PM मोदी ने अमेरिका में दिया स्वच्छता का संदेश, गिरा हुआ फूल खुद उठाकर सबको चौंकाया
7. पोप को छोड़कर किसी निर्वाचित विदेशी नेता के अमेरिका दौरे पर लोगों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा होगा।
 
8. समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है।
 
9. एनआरजी और पूरे ह्यूस्टन में भव्य बिलबोर्ड्‍स लगाए गए हैं जिनमें नरेन्द्र मोदी के स्वागत वाले स्लोगन लिखे हुए हैं।
 
10. कार्यक्रम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन की थीम है- 'वीवन' (बुनना)।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख