नूपुर शर्मा विवाद के बाद हैकर्स ने भारत के खिलाफ छेड़ा 'साइबर युद्ध', इंटरपोल से मांगी मदद

Webdunia
शनिवार, 9 जुलाई 2022 (13:40 IST)
अहमदाबाद। नूपुर शर्मा विवाद के चलते इंडोनेशिया और मलेशिया के हैकर्स समूह ने भारतीय वेबसाइट्स पर साइबर हमला कर दिया है। इस बात की जानकारी हाल ही में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दी। उनका कहना है कि मलेशिया और इंडोनेशिया के 'हैक्टिविस्ट्स' ने अब भारत की सरकारी वेबसाइट्स को टारगेट करना शुरू कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने दुनिया के अन्य देशों के मुस्लिम हैकर्स से भी भारत के खिलाफ साइबर युद्ध छेड़ने की अपील की है। भारत सरकार ने दोनों देशों की सरकार के साथ-साथ इंटरपोल को भी आधिकारिक चिट्ठी लिखकर मामले की जांच करने की अपील की है।  
 
अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल के डीसीपी अमित वसावा ने शुक्रवार को कहा कि नूपुर शर्मा विवाद के बाद 'Dragon force Malaysia' और 'Hacktivist Indonesia' नामक दो हैकर्स ग्रुप ने भारत सरकार की वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया है। 
 
वसावा का कहना है कि हैकर्स ने करीब 2 हजार वेबसाइट्स को अपना निशाना बनाया है, जिनमें सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों, व्यापारिक संगठनों और उद्योगों की वेबसाइट्स के साथ कई यूजर्स का आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासपोर्ट आदि का डेटा शामिल है। मामले की गंभीरता को समझते हुए हमने इंडोनेशिया और मलेशिया की सरकारों के साथ-साथ इंटरपोल को भी लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। 
 
वसावा ने आगे कहा कि हैकर्स ने सरकार की वेबसाइट्स को हैक करके नूपुर शर्मा का एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी भी सोशल मीडिया पर लीक कर दी।
 
उन्होंने कहा कि असम के एक यूट्यूब चैनल 'TIME8' ने हमे सूचना दी थी कि उसका अकाउंट भी पाकिस्तान के किसी हैकर ने हैक कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने इस हैकर की पुष्टि 'Revolution PK' के नाम से की है। और तो और हैकर्स ने आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों की पर्सनल जानकारी भी हैक कर ली है। 
 
अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने मलेशिया और इंडोनेशिया की लगभग 100 वेबसाइट्स में कुछ ऐसी कमजोरियों को खोज निकाला है, जिसके चलते हैकर्स मामूली सी कोडिंग करके वेबसाइट को हैक कर लेते हैं। इसी के साथ साइबर सेल ने 80 से ज्यादा भारतीय वेबसाइट्स की कमजोरियों को भी खोजा है और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय अतिसंवेदनशील सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र (NCIIPC) को सौंप दी है। 
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें ताजा भाव

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pune Porsche Accident : नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक निगरानी केंद्र में भेजा

Weather Update: राजस्थान में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

अगला लेख