कुवैत में रहते हैं 10 लाख इंडियंस, किन प्रोजेक्‍ट में करते हैं काम, कैसे बढ़ाते हैं कुवैत की इकोनॉमी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 जून 2024 (14:15 IST)
Indians In Kuwait: कुवैत की एक इमारत में आग लगने की घटना में 40 भारतीयों की मौत हो गई। यह सभी भारतीय वहां तमाम तरह के काम करते थे। बता दें भारत से बडी संख्‍या में लोग कुवैत में नौकरी के लिए जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं।

हॉस्पिटल्स से लेकर तेल के कुंओं और फैक्टरी में काम करने वाले अधिकतर लोग भारतीय हैं। जानते हैं भारतीय कुवैत के कितने अलग अलग प्रोजेक्‍ट में और कहां कहां काम करते हैं।

हेल्‍थ सेक्‍टर में भारतीय : कुवैत में अगर सबसे ज्यादा भारतीय हेल्थ सेक्टर में हैं। भारत के दूतावास के दस्तावेजों के मुताबिक कुवैत में बड़ी तादाद में भारतीय डॉक्टर और नर्स काम करते हैं। ये इतना बड़ा नंबर है कि अगर भारतीय डॉक्टर या नर्स कुवैत से बाहर चले जाएं, तो वहां की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा जाए।

तेल प्रोजेक्‍ट में भारतीय: कुवैत के तेल के कुंओं में बड़ी संख्या में जहां भारतीय काम करते हैं। वहीं यहां की इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में भी भारतीय लेबर काम करती है। इसके अलावा भारत और कुवैत ने दोनों देशों के यात्रियों, खासकर भारतीयों को वहां जाने में आसानी हो, इसके लिए सिविल एविएशन अरेंजमेंट किया है। इसमें दोनों देशों की ओर से उड़ान भरने वाले विमान 12,000 सीटों को प्राथमिकता के आधार पर भारतीयों और कुवैतियों के लिए बुक करते हैं।

बता दें कि कुवैत की इकोनॉमी में भारतीयों बडा योगदान है। वहीं भारत की इकोनॉमी की ग्रोथ में भी कुवैत बहुत काम आता है। कुवैत में काम करने वाले भारतीय रेमिटेंस के रूप में भरपूर पैसा वहां से भारत भेजते हैं। कुवैत से भारत भेजा जाने वाला पैसा 2.1 अरब कुवैती दिनार (करीब 6.3 अरब डॉलर) के लेवल को पार कर चुका है।

वहीं भारत के विदेश व्यापार का एक बड़ा हिस्सा कुवैत से होने वाले व्यापार से आता है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का कुवैत को एक्सपोर्ट 210.32 अरब डॉलर का रहा है। जबकि कच्चे तेल के आयात के चलते भारत का कुवैत से इंपोर्ट 837.59 अरब डॉलर रहा है, क्योंकि इसमें से करीब 620 अरब डॉलर का भारत ने सिर्फ कच्चा तेल या अन्य उत्पाद ही आयात किए हैं।

भारत के नौ शहरों से कुवैत की दो एयरलाइंस कुवैत एयरलाइंस और जजीरा उड़ान भरती हैं। जबकि भारत की एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो कुवैत सिटी के लिए सीधी उड़ान सेवा चलाती हैं। भारत के दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, गोवा, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरू जैसे शहरों से सीधी उड़ान भरते हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

विदेश मंत्री जयशंकर की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस व महासभा अध्यक्ष यांग से मुलाकात

दुर्गा पूजा से पहले राशन कार्ड धारकों को त्रिपुरा सरकार 2 किग्रा आटा और 1 किग्रा चीनी मुफ्त देगी

गुड टच बैड टच वर्कशॉप में छात्रा को याद आई उसके साथ हुई हरकत, निकला गैंगरेप का मामला, फिर आई पुलिस

अगला लेख