माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट, 7.5 किलोमीटर तक उछला राख का ढेर

Webdunia
रविवार, 16 दिसंबर 2018 (20:28 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हो गया, जिसके कारण आसमान की ओर 7.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का ढ़ेर हवा में उछला।
 
 
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वा नुग्रोहो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 7:43 बजे हुआ, तब राख का ढ़ेर सात किलोमीटर की ऊंचाई में हवा में उड़ा था जबकि 8:57 बजे हुए विस्फोट में राख का ढ़ेर 7.5 किलोमीटर ऊंचा उड़ा था।
 
नुग्रोहो ने कहा कि राख और लावा ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम और दक्षिणी इलाके में फैल गया। लोगों ने करीब 30 मिनट तक झटके भी महसूस किए। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से गर्म और ठंडे लावा के प्रवाह को देखते हुए लोगों को ज्वालामुखी से चार किमी की परिधि  में गतिविधियां करने से रोक दिया गया है। ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कोई 6.5 किमी के क्षेत्रफल में जाने को असुरक्षित घोषित किया गया है।
 
नुग्रोहो ने कहा कि राख की बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है।  मध्य इंडोनेशिया स्थित माउंट सोपुतान देश के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है जो भूकंप के लिए संवेदनशील इलाके में स्थित है जिसे ‘आग को गोला’ भी कहा जाता है।
 
इंडोनेशिया में 6.1 की तीव्रता का भूकंप : इंडोनेशिया के पूर्वी पापुआ प्रांत में रविवार को 6.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
 
एजेंसी के प्रमुख देडी सुगिआनटो ने बताया कि यह भूकंप  स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 42 मिनट पर आया। इसका केन्द्र जमीन से 106 किलोमीटर नीचे था और गहराई अधिक होने की वजह से सुनामी की कोई चेतावनी भी नहीं जारी की गई है। भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख