इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि संघर्ष विराम समझौते का क्रूरतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन हुआ है। हम इसका बदला लेंगे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (22:12 IST)
Israeli Prime Minister Netanyahu got angry: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते का ‘क्रूरतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’ होने का दावा करते हुए शुक्रवार को इसका बदला लेने का संकल्प जताया। दरअसल समझौते के तहत हमास ने जिस शव को भेजा था, वह दो छोटे बच्चों की इजराइली मां का नहीं पाया गया, जैसा कि आतंकवादियों ने वादा किया था।
 
इस घटना ने संघर्षविराम समझौते के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस समझौते ने 15 महीने से जारी युद्ध को रोक दिया था और इसका पहला चरण मार्च की शुरुआत में समाप्त होना है। लेकिन अल्पावधि में, ऐसे संकेत थे कि समझौते के अगले चरण में शनिवार को छह जीवित बंधकों की रिहाई योजना अनुसार होगी। ALSO READ: फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा लौटने की मिली अनुमति, इजराइल ने 1 साल बाद दी स्वीकृति
 
क्या हमास ने : हमास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह शव से जुड़ी जानकारी की पूरी तरह पड़ताल करेगा। इसमें कहा गया है कि शव संभवतः उस क्षेत्र पर इजराइली बमबारी के बीच मिल गए होंगे, जहां इजराइली बंधकों को रखा गया था, क्योंकि वहां अन्य फिलिस्तीनी भी मौजूद थे। ALSO READ: सीजफायर को इजराइली कैबिनेट की मंजूरी, खत्म हुआ 15 माह से जारी युद्ध
 
6 और इजराइलियों को छोड़ेगा हमास : हमास की सैन्य इकाई अल-कासम ब्रिगेड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह शनिवार को 6 इजराइली बंधकों की रिहाई करेगा। बदले में इजराइल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के चरमपंथियों द्वारा सौंपे गए इजराइली बंधकों के चार शवों में से एक शव गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का। ALSO READ: Lebanon के ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे नेतन्याहू, इजराइल का बड़ा बयान
 
हमास के चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को 4 शव सौंपे थे। इजराइल ने पुष्टि की है कि एक शव ओडेड लिफ़्शिट्ज का है और जब उन्हें इजराइल पर हमास के हमले के दौरान अगवा किया गया था वह 83 वर्ष के थे। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था।
 
इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि शिरी बिबास के दो बेटों, एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान हो गई है, लेकिन चौथा शव इन बच्चों की मां का नहीं है। नेतन्याहू ने कहा कि हम शिरी सहित अपने सभी बंधकों को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समझौते के इस क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन की हमास कीमत चुकाए। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

UP बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से, 54.37 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद

Maharashtra: शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

निर्वासित भारतीयों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

RSS ने मुझे देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है : मोदी

अगला लेख