World Corona Update: विश्व में कोरोना से 29 लाख से अधिक की मौत, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (11:31 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी तथा 1.33 करोड़ लोग संक्रमित हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,37,96,725 तक पहुंच गई है जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: CoronaVirus live Updates : भारत में कोरोना-19 के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत
 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5 लाख 60 हजार 090 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,32,79,857 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां 3 लाख 45 हजार 025 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है, वहीं इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 9,79,608 हो गए हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है।

ALSO READ: इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 887 नए मामले
 
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है। यहां कोरोनावायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 98,196 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस में कोरोनावायरस से करीब 45.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1,00,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
ब्रिटेन में कोरोनावायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.84 लाख से अधिक पहुंच गई है और 1,27,224 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.17 लाख से अधिक हो गई है और 1,12,861 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक करीब 36.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,201 लोगों ने जान गंवाई है।

ALSO READ: इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 887 नए मामले
 
स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,179 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.66 लाख हो गई है और 78,049 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोनावायरस से करीब 24.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 56,659 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 24.92 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,014 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 24.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,122 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोनावायरस से करीब 22.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,06,146 लोगों की मौत हो चुकी है।ईरान में कोरोनावायरस से 20.06 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 63,884 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.55 लाख के करीब पहुंच गई है और 37,649 लोगों की मौत हो चुकी है।



ALSO READ: CoronaVirus Live Updates : दिल्ली : गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
 
दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस से 15.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,173 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,05,517 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,229 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में कोरोना से अब तक 6,66,132 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी इस वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

अगला लेख