महाराष्ट्र बस हादसा : मृतकों का होगा सामूहिक अंतिम संस्कार, परिजनों को मनाने की हो रही कोशिश

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2023 (14:04 IST)
Nagpur-Mumbai Samridhi Expressway Bus Incident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बस हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है और उनके परिजनों को शवों की डीएनए जांच कराने के बजाय उनका सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, डीएनए जांच लंबी प्रक्रिया होती है जिसमें मृतक की शिनाख्त करने के लिए कई दिन लग सकते हैं। पुलिस ने पहले बताया था कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के बाद उसमें आग लगने से 25 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में 11 पुरुष और 14 महिला यात्री शामिल हैं। इनमें से 10 लोग वर्धा, सात पुणे, चार नागपुर और दो-दो लोग यवतमाल और वाशिम से थे।
 
इस भीषण दुर्घटना में बस चालक और क्लीनर सहित आठ लोग बच गए थे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, 25 मृतकों के परिवार के सदस्य बुलढाणा पहुंच गए हैं। उसके अनुसार जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को डीएनए जांच कराने के बजाय शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार करने के लिए राजी करने के वास्ते शनिवार शाम से उनसे बातचीत कर रहा है।
 
बुलढाणा के जिलाधिकारी एचपी तुम्मोड ने कहा, मृतकों के परिवार के सदस्यों से बातचीत अंतिम चरण में है और इस मसले को जल्द ही हल कर लिया जाएगा। शनिवार को बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बस चालक को झपकी आ गई और वह वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘विदर्भ ट्रैवल्स’ की यह निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास पिंपलखुटा गांव में शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ।
 
अमरावती क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना में जीवित बचे यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, बस दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकरा गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकरा गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

CBI ने भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज की पहली FIR, जानिए क्‍या है मामला...

Hathras Stampede : क्या मैनपुरी में है भोले बाबा, वकील एमपी सिंह बोले- डरे या फरार नहीं हुए हैं

Bhojshala Survey : ASI 15 जुलाई तक पेश करे सर्वे रिपोर्ट, मप्र हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Hathras stampede case : 100 करोड़ संपत्ति के स्वामी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, जानिए UP में स्थित 24 आश्रमों की सचाई

इंदौर के ACP को 'डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, CBI अधिकारी बताकर दी धमकी

अगला लेख
More